बाइक सवार युवक की हत्या करने वाले तीन गिरफ्तार:रंजिश में कार से टक्कर मारकर हो गए थे फरार, एक आरोपी को पहले पकड़ चुकी पुलिस
भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में कार से बाइक को टक्कर मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक गिरफ्तारी पुलिस पहले कर चुकी है। यह था मामला रायला थाना प्रभारी मूल चंद ने बताया कि 1 जनवरी को लाम्बिया कलां निवासी किशन जाट ने रिपोर्ट दी थी कि 31 दिसंबर को रात 9.30 बजे पिता रामनारायण पुत्र लादू जाट भोजन करके बाइक पर निकले थे। महाकाल फैक्ट्री के पास कार में चार जनों ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जताया हत्या का शक रामनारायण की मौत के बाद परिजनों ने इसे साधारण हादसा मानने से इनकार करते हुए सुनियोजित हत्या बताया। मृतक के पिता लादूलाल का कहना था कि गांव के भंवर जाट पुत्र मांगु जाट, रामू पत्नी भंवर जाट, रामलाल पुत्र भैरु जाट, सत्यनारायण पुत्र रामलाल रंजिश रखते थे। इसी के चलते रेकी कर कार से टक्कर मारी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का पाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपियों कमलेश (32) पुत्र रामेश्वर धाकड़ निवासी गणेशपुरा थाना बेगूं, मीठू लाल (37) पुत्र लेहरू लाल जाट निवासी अरनिया पंथ थाना शम्भूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ और देवेन्द्र सिंह (22) पुत्र तेज सिंह भाटी निवासी जसवंतपुरा, रायला को अब गिरफ्तार किया है।
भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में कार से बाइक को टक्कर मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में एक गिरफ्तारी पुलिस पहले कर चुकी है। यह था मामला रायला थाना प्रभारी मूल चंद ने बताया कि 1 जनवरी को लाम्बिया कलां निवासी किशन जाट ने रिपोर्ट दी थी कि 31 दिसंबर को रात 9.30 बजे पिता रामनारायण पुत्र लादू जाट भोजन करके बाइक पर निकले। महाकाल फैक्ट्री के पास कार में चार जनों ने टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौत हो गई। परिजनों ने जताया हत्या का शक रामनारायण की मौत के बाद परिजनों ने इसे साधारण हादसा मानने से इनकार करते हुए सुनियोजित हत्या बताया। मृतक के पिता लादूलाल का कहना था कि गांव के भंवर जाट पुत्र मांगु जाट, रामू पत्नी भंवर जाट, रामलाल पुत्र भैरु जाट, सत्यनारायण पुत्र रामलाल रंजिश रखते थे।इसी के चलते रेकी कर कार से टक्कर मारी गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का पाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपियों कमलेश (32) पुत्र रामेश्वर धाकड़ निवासी गणेशपुरा थाना बेगूं, मीठू लाल (37) पुत्र लेहरू लाल जाट निवासी अरनिया पंथ थाना शम्भूपुरा जिला चित्तौड़गढ़ और देवेन्द्र सिंह (22) पुत्र तेज सिंह भाटी निवासी जसवंतपुरा, रायला को अब गिरफ्तार किया है।