ओरण और गोचर हमारी धरोहर है, इस पर आंच नहीं आने देंगे: जसोल
भास्कर न्यूज| जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल ने अपनी सरहद समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन सरहद के कई गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होकर जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों पर व्यापक चर्चा की। सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कर्नल मानवेंद्रसिंह के समक्ष पारम्परिक व सांस्कृतिक धरोहर एवं ग्रामीणों की जीवन रेखा ओरण व गोचर के सरंक्षण और इनके सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने की मांग रखी। कर्नल मानवेंद्रसिंह ने शनिवार को सरहदी गांव रावतरी, दव, हटार, कोरिया, फलेडी, मंसुरिया, गुंजनगढ़, लुनार, बलिदाद की बस्ती, हमीरों की बस्ती और मंगलियों की बस्ती में ग्रामीणों से रूबरू हुए। मानवेंद्रसिंह के इन गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मानवेंद्रसिंह ने ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने इन गांवों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याओं से कर्नल मानेंद्रसिंह को अवगत करवाया। साथ ही राष्ट्रीय मरू उद्यान के कारण होने वाली परेशानियों को भी साझा किया। कर्नल मानवेंद्रसिंह ने कहा कि ओरण गोचर हमारी पारम्परिक और सांस्कृतिक धरोहर है। यह हमारे ग्रामीण जन जीवन की जीवन रेखा है। इसके संरक्षण के लिए उच्च स्तर से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में ओरण गोचर की जमीनों पर आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यात्रा की समाप्ति के पश्चात जयपुर में मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मिलकर ओरण गोचर जमीनों को सरकारी खाते में दर्ज कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आप भरोसा रखे, विकास की कीमत पर हमारी धरोहरों का विनाश नहीं होने देंगे।
.
पूर्व सांसद कर्नल मानवेंद्रसिंह जसोल ने अपनी सरहद समृद्धि यात्रा के दूसरे दिन सरहद के कई गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होकर जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यों पर व्यापक चर्चा की। सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कर्नल मानवेंद्रसिंह के समक्ष पारम्परिक व सांस्कृतिक धरोहर एवं ग्रामीणों की जीवन रेखा ओरण व गोचर के सरंक्षण और इनके सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कराने की मांग रखी। कर्नल मानवेंद्रसिंह ने शनिवार को सरहदी गांव रावतरी, दव, हटार, कोरिया, फलेडी, मंसुरिया, गुंजनगढ़, लुनार, बलिदाद की बस्ती, हमीरों की बस्ती और मंगलियों की बस्ती में ग्रामीणों से रूबरू हुए। मानवेंद्रसिंह के इन गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। मानवेंद्रसिंह ने ग्रामीणों से जन संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने इन गांवों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर अपनी समस्याओं से कर्नल मानेंद्रसिंह को अवगत करवाया। साथ ही राष्ट्रीय मरू उद्यान के कारण होने वाली परेशानियों को भी साझा किया।