झुंझुनूं में राहगीरों को लूटने वाली गैंग को पकड़ा:बार-बार ठिकाने बदल रहा था इनामी बदमाश, पुलिस ने घेरा बनाकर किया गिरफ्तार
झुंझुनूं के बगड़ थाना पुलिस और DST ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार था। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की सहायता से आरोपी अनुज उर्फ भानजा का पीछा किया। आरोपी अनुज गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे लक्ष्मणगढ़ के पास एक खेत से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार- घटना 21 मई 2025 को हुई थी, जिसमें क्यामसर निवासी परिवादी अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि जब वह अपनी मोटरसाइकिल से झुंझुनूं से सुलताना जा रहा था, तब प्रतापपुरा रेलवे अंडरपास के पास एक स्विफ्ट गाड़ी ने उसका रास्ता रोक लिया। गाड़ी से नितेश उर्फ बलेकिया, संदीप डांगी, अनुज (भानजा), अजय और राहुल उतरे और उन्होंने पाइप से अमित पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से सोने की एक लेडीज चैन, सोने के झुमके (एक जोड़ी) और 48 हजार रुपए का कैश लूटकर फरार हो गए। गैंग के अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके मामले में पुलिस गैंग के मुख्य सरगना और हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैक, हिस्ट्रीशीटर संदीप समेत कुल 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बगड़ थाना पुलिस और DST ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अनुज उर्फ भानजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले काफी समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि निर्देशन में गठित विशेष टीम ने तकनीकी इनपुट और मुखबिरों की सहायता से आरोपी का पीछा किया। आरोपी अनुज गिरफ्तारी के डर से लगातार ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे लक्ष्मणगढ़ के पास एक खेत से दबोच लिया। यह था मामला घटना 21 मई 2025 की है। क्यामसर निवासी परिवादी अमित कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह अपनी मोटरसाइकिल से झुंझुनूं से सुलताना जा रहा था, तब प्रतापपुरा रेलवे अंडरपास के पास एक स्विफ्ट गाड़ी ने उसका रास्ता रोका। गाड़ी से नितेश उर्फ बलेकिया, संदीप डांगी, अनुज (भानजा), अजय और राहुल उतरे। आरोपियों ने पाइप से अमित पर हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर उसके पास से सोने की एक लेडीज चैन, सोने के झुमके (एक जोड़ी) और 48,000 रुपये की नगदी लूट ली थी। गैंग के अन्य साथी पहले ही जा चुके हैं जेल इस सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस पहले ही कड़ी कार्रवाई कर चुकी है। गैंग के मुख्य सरगना और हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैक, हिस्ट्रीशीटर संदीप समेत कुल 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।