महिला पड़ोस में पानी लेने गई, घर में हुई चोरी:आसपास मौजूद लोग रिश्तेदार समझकर कुछ नहीं बोले, सोने-चांदी के गहने ले गए बदमाश
अजमेर के कबीर नगर में मकान से दिनदहाड़े सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घर में मौजूद महिला पड़ोस में पानी भरने के लिए गई और पीछे से बाइक पर आए तीन युवकों ने वारदात अंजाम दी। पीड़ित ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कबीर नगर लोहागल निवासी चन्द्र प्रकाश राव ने बताया-वह प्राइवेट जॉब करता है और ऑफिस गया था। दिन के डेढ़ बजे करीब मां घर पर थी। पानी लेने के लिए पड़ोस में चली गई। बाद में जब आई तो पता चला कि घर की आलमारी में रखे पांच सोने के मांदलिए, दो पायजेब की जोड़ी, पांच चांदी के सिक्के व करीब चार हजार नकद चोरी कर ले गए। पूछताछ करने पर पता चला कि तीन युवक बाइक पर आए थे। पड़ोसियों ने मिलने वाला समझकर कुछ नहीं बोला। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ................. पढें ये खबर भी.... MDS यूनिवर्सिटी के VC को फोन पर अभद्रता कर धमकाया:प्राइवेट कॉलेज संचालक के कहने पर किया कॉल, जयपुर निवासी आरोपी के खिलाफ FIR महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को प्राइवेट कॉलेज संचालक के नाम से धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुलगुरु पर नियम विरूद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढें
अजमेर के कबीर नगर में मकान से दिनदहाडे़ सोने व चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। घर में मौजूद महिला पड़ोस में पानी भरने के लिए गई और पीछे से बाइक पर आए तीन अज्ञात आरोपी युवकों ने वारदात अंजाम दी। पीड़ित ने क्रिश्चयनगंज थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित कबीर नगर लोहागल निवासी चन्द्र प्रकाश राव ने बताया-वह प्राइवेट जॉब करता है और ऑफिस गया था। दिन के डेढ़ बजे करीब मां घर पर थी और पानी लेने के लिए पड़ोस में चली गई। बाद में जब आई तो पता चला कि घर की आलमारी में रखे पांच सोने के मांदलिए, दो पायजेब की जोड़ी, पांच चांदी के सिक्के व करीब चार हजार नकद चोरी कर ले गए। पूछताछ करने पर पता चला कि तीन युवक बाइक पर आए थे और पड़ोसियों ने मिलने वाला समझकर कुछ नहीं बोला। पीड़ित की रिपोर्ट पर क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ................. पढें ये खबर भी.... MDS यूनिवर्सिटी के VC को फोन पर अभद्रता कर धमकाया:प्राइवेट कॉलेज संचालक के कहने पर किया कॉल, जयपुर निवासी आरोपी के खिलाफ FIR महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल को प्राइवेट कॉलेज संचालक के नाम से धमकाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुलगुरु पर नियम विरूद्ध एडमिशन करने का दबाव बनाया और अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढें