बीकानेर में मफलर से गला घोंटकर पत्नी की हत्या:चाय-खाना बनाते समय हुआ था झगड़ा, मां का शव देख बेटा पहुंचा थाने
बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र के बादनूं गांव में रविवार सुबह पति ने आपसी विवाद के बाद अपनी पत्नी की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले में मृतका के बेटे ने ही अपने पिता के खिलाफ मां की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। जसरासर थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बादनूं गांव निवासी नानूराम नायक (45) पेशे से किसान है। वह अपनी पत्नी सुशीला देवी (40) और दो बेटों के साथ खेत में रहकर खेती-बाड़ी करता था। सर्दी अधिक होने के कारण खेत मालिक ने परिवार को ढाणी में बने एक कमरे में रहने के लिए जगह दी थी। हालांकि खेत में ही उनका झोपड़ा भी बना हुआ है, जहां वे आमतौर पर खाना बनाने और दिनचर्या का काम करते थे। सुबह झोपड़ी में हुआ विवाद रविवार सुबह करीब 5 बजे नानूराम और उसकी पत्नी सुशीला देवी खेत मालिक के कमरे से निकलकर लगभग 300 मीटर दूर अपनी झोपड़ी में पहुंचे। वहीं वे रोज की तरह चाय और भोजन बनाने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर नानूराम ने अपनी पत्नी का मफलर से गला घोंट दिया। इससे सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। बेटों को ऐसे मिली जानकारी मृतका के दो बेटे हैं। महिला का पीहर सांडवा थाना क्षेत्र में बताया गया है। सुबह करीब 9 बजे तक जब बेटे मनोज और अन्य परिजनों को खेत में माता-पिता नजर नहीं आए तो वे झोपड़ी की ओर गए। वहां मां का शव पड़ा मिला, जबकि पिता मौके से गायब था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बेटे ने पिता पर दर्ज कराया केस मृतका के पुत्र मनोज ने जसरासर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने पिता नानूराम पर मां की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर जसरासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी आलोक सिंह ने बीकानेर से एफएसएल टीम को बुलवाकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित कराए। शव मॉर्च्युरी में रखवाया, आरोपी की तलाश जारी पुलिस ने मृतका सुशीला देवी के शव को नोखा के जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है, जहां सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।