हनुमानगढ़ से किरतपुर साहिब सीधी ट्रेन की मांग:रेल मंत्री, डीआरएम और सांसद को सौंपा ज्ञापन; नई ट्रेनों की भी मांग
हनुमानगढ़ में किरतपुर साहिब के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने और अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। गांधीनगर विकास एवं रेल संघर्ष समिति के नेतृत्व में इन संगठनों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री, डीआरएम और सांसद के नाम यह ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने से पहले गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में एक बैठक हुई, जिसमें करीब 25 संगठनों ने लिखित सहमति देकर आंदोलन को समर्थन दिया। समिति अध्यक्ष विजय कौशिक ने बताया कि हनुमानगढ़ सिख बाहुल्य क्षेत्र है और सिख समाज अस्थि विसर्जन के लिए किरतपुर साहिब जाता है। वर्तमान में सीधी रेल सुविधा न होने के कारण बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी होती है। कौशिक ने मांग रखी कि हनुमानगढ़ में तैयार हो चुकी वाशिंग लाइन का उपयोग करते हुए हनुमानगढ़ से नंगल डैम तक एक नई ट्रेन शुरू की जाए। यह ट्रेन बठिंडा, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, सरहिंद, रूपनगर, किरतपुर साहिब और आनंदपुर साहिब होते हुए चले, जिससे सिख संगत, व्यापारी और आम यात्रियों को सीधा फायदा मिल सके। समिति ने ज्ञापन में बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस का विस्तार हनुमानगढ़ तक करने, प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट को हनुमानगढ़ तक बढ़ाने, हनुमानगढ़-दिल्ली वाया सादुलपुर नई ट्रेन चलाने और हनुमानगढ़-हरिद्वार के लिए नई ट्रेन शुरू करने की भी मांग की। इसके साथ ही, जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने पर जोर दिया गया, ताकि बढ़ती रेल आवाजाही को संभाला जा सके। इस कार्यक्रम में बाबा जग्गा सिंह, छिंदा सिंह, अशोक व्यास, सुभाष नारंग, चरणजीत गुप्ता सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गंभीर पहल नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने की हनुमानगढ़ में किरतपुर साहिब के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने की मांंग।
हनुमानगढ़ में किरतपुर साहिब के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने और अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा। गांधीनगर विकास एवं रेल संघर्ष समिति के नेतृत्व में इन संगठनों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक