बांसवाड़ा में ट्रक से भिड़ंत में कार चकनाचूर:चार लोग घायल, सीट और स्टीयरिंग के बीच में फंसा ड्राइवर
बांसवाड़ा में तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत से कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सड़क पर चकरी की तरह घूमती हुई उल्टी दिशा में जाकर रुकी। कार में सवार में चार लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं स्टीयरिंग और सीट के बीच में ड्राइवर बुरी तरह से फंस गया। जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हादसा घाटोल कस्बे के पुराना बस स्टैंड के पास प्रतापगढ़ रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। सभी घायलों को घाटोल सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। देर रात गूंजा धमाके जैसा शोर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की ओर जा रहा था, जबकि कार सवार गनोड़ा से खमेरा की तरफ आ रहे थे। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया। स्टीयरिंग में फंसा कार का ड्राइवर कार में चार लोग सवार थे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दो युवक और एक युवती को ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन ड्राइवर स्टीयरिंग और सीट के बीच बुरी तरह फंस गया। उसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में ये लोग हुए घायल हादसे में राहुल (20) पुत्र राजू निवासी झांझोर, राहुल (16) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी हरेंगजी का खेड़ा, बादल (16) पुत्र राजमल निवासी हरेंगजी का खेड़ा और रोशनी पुत्री जीवतराम निवासी दुकवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। जिला अस्पताल रेफर, ट्रक ड्राइवर फरार सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को पहले घाटोल सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हाईवे पर लगा जाम, पुलिस जांच में जुटी हादसे के बाद नेशनल हाईवे-56 पर यातायात बाधित हो गया। सूचना पर घाटोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया, जिसके बाद आवागमन सुचारू हुआ। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।