कोटा में मैरिज गार्डन में चली गोलियां:दो पक्षों में झगड़े के बाद फायरिंग, एक युवक घायल
कोटा में मैरिज गार्डन में मंगलवार देर रात शादी समारोह में 2 पक्षों में कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में लंबे समय से आपसी विवाद है। मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित 120 फीट रोड पर एक मैरिज गार्डन की है। घायल युवक को तुरंत एमबीएस हॉस्पिटल ले जाया गया। परिजन प्राथमिक इलाज के बाद निजी हॉस्पिटल लेकर गए। घटना की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी करवाई। कोटा शादी में शामिल होने आए थे दोनों पक्ष बोरखेड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल रामकिशन बेरवा ने बताया कि फायरिंग में दानिश (26) निवासी जावरा, रावतभाटा घायल हो गया। दोनों पक्ष रावतभाटा के जावरा क्षेत्र के रहने वाले हैं और शादी समारोह में शामिल होने कोटा आए थे। दोनों के बीच पहले से ही आपसी विवाद था। ऐसे में दोनों पक्षों में झगड़ा होने के बाद फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया जाएगा।
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित 120 फीट रोड पर एक मैरिज गार्डन में देर रात शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग की घटना हो गई। दोनों ही शादी में शामिल होने आए थे। दोनो रिश्तेदारों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने मैरिज गार्डन के बाहर फायरिंग कर दी, जिसमें दानिश (26) निवासी जावरा, रावतभाटा घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। घायल युवक को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए। घटना की सूचना मिलते ही बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल रामकिशन बेरवा ने बताया कि दोनों पक्ष रावतभाटा के जावरा क्षेत्र के रहने वाले हैं और शादी समारोह में शामिल होने कोटा आए थे। दोनों के बीच पहले से ही आपसी रंजिश चली आ रही थी, जिसके चलते यह विवाद हुआ। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी हैं।