संयुक्त कर्मचारी महासंघ की जिला बैठक कल
भास्कर संवाददाता | सीकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा की जिला महासमिति की बैठक 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन किशन सिंह ढाका मेमोरियल ट्रस्ट कोर्ट के सामने में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिला मंत्री भंवरराम गुर्जर ने बताया कि बैठक के दौरान जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे। बैठक के दौरान 12 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित महारैली की तैयारियों की समीक्षा करना व महासंघ के 7 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला, ब्लॉक व घटक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
.
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा की जिला महासमिति की बैठक 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन किशन सिंह ढाका मेमोरियल ट्रस्ट कोर्ट के सामने में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
जिला मंत्री भंवरराम गुर्जर ने बताया कि बैठक के दौरान जिलेभर के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे। बैठक के दौरान 12 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित महारैली की तैयारियों की समीक्षा करना व महासंघ के 7 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जिला, ब्लॉक व घटक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री सहित सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।