बूंदी में लगातार बढ़ रही चोरियों से व्यापारी आक्रोशित:संयुक्त व्यापार महासंघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
बूंदी शहर में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश है। संयुक्त व्यापार महासंघ और इंदिरा मार्केट व्यापार संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है। इंदिरा मार्केट व्यापार संघ के सचिव सुशील कासट ने बताया कि मार्केट में चोर गिरोह सक्रिय है, जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शहर के इंदिरा मार्केट, पुरानी धान मंडी, सब्जी मंडी और चौगान गेट क्षेत्रों में चोरियां बढ़ गई हैं। व्यापारियों के अनुसार हाल ही में दिनदहाड़े इंदिरा मार्केट, पुरानी धान मंडी, सब्जी मंडी रोड और चौमुखा बाजार सहित मुख्य बाजारों की लगभग 100 दुकानों से एसी की वायरिंग तक चोरी कर ली गई। इस संबंध में शहर कोतवाली में तीन बार रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग की कि इन चोरियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की भी अपील की। प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं किया गया, तो संयुक्त व्यापार महासंघ अपने सहयोगी सभी व्यापार संघों के साथ मिलकर सामूहिक और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, सचिव प्रशांत मोदी, इंदिरा मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन, कमल अग्रवाल, राजीव भंडारी, पदम कुमार बाकलीवाल, अजीत बिलोची, राकेश जैन, प्रवीण पमनानी, मोहम्मद अशफाक, धीरज कुमार जैन, अंकित अजमानी, रेखराज सोनी (पिंटू), पिंटू कोठारी और आयुष गर्ग सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
बूंदी शहर में लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में आक्रोश है। संयुक्त व्यापार महासंघ और इंदिरा मार्केट व्यापार संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चोरियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
.
इंदिरा मार्केट व्यापार संघ के सचिव सुशील कासट ने बताया कि मार्केट में चोर गिरोह सक्रिय है, जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। शहर के इंदिरा मार्केट, पुरानी धान मंडी, सब्जी मंडी और चौगान गेट क्षेत्रों में चोरियां बढ़ गई हैं।