बांसवाड़ा में गौ तस्कर गिरफ्तार, पिकअप जब्त:दो बछड़ों की मौत, गाय-बछड़ा घायल होने के बाद छोड़कर भागा था आरोपी
बांसवाड़ा में कुशलगढ़ क्षेत्र में गोवंश तस्करी के दौरान हुए हादसे के बाद फरार हुए पिकअप वाहन ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के थांदला क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया है। 31 दिसंबर की रात हुआ था हादसा पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात हिंडोलिया खुर्द गांव में गोवंश परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन के पलटने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि मध्यप्रदेश के थांदला से आया पिकअप वाहन सड़क किनारे एक दुकान से टकराकर पलट गया था। इस हादसे में पिकअप में भरे गोवंश में से दो बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय और एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। नुकसान भरपाई का भरोसा देकर फरार हुआ आरोपी हादसे के बाद पिकअप चालक ने नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाकर लोगों की मदद से वाहन सीधा कराया। इसके बाद मौके पर घायल गाय और बछड़े को उतार दिया, जबकि मृत बछड़ों को पिकअप में डालकर वहां से निकल गया। करीब एक किलोमीटर दूर जाकर आरोपी ने दोनों मृत बछड़ों को सड़क किनारे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल गाय और बछड़े को कुशलगढ़ लाकर उपचार करवाया। इलाज के बाद दोनों को गोशाला में सुपुर्द किया गया। मामले में केस दर्ज कर दूसरे दिन मृत बछड़ों का पोस्टमार्टम करवाया गया। सीआई प्रवीण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के नाहरपुरा खेजड़ा निवासी धारासिंह उर्फ टेनिया पुत्र धूलजी कटारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त एमपी पासिंग पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है। एक और आरोपी की तलाश जारी सीआई सिसोदिया ने बताया कि धारासिंह के साथ एक और व्यक्ति भी शामिल था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
बांसवाड़ा में कुशलगढ़ क्षेत्र में गोवंश तस्करी के दौरान हुए हादसे के बाद फरार हुए पिकअप वाहन ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के थांदला क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त प