श्मशान में तंत्र विद्या कर रहे युवकों को पीटा:बोले- यू-ट्यूब से सीखा था, बीमार रिश्तेदार के लिए कर रहे थे पूजा
जयपुर के श्मशान घाट में तंत्र विद्या कर रहे युवकों को लोगों ने पीटा। युवक बोले- वे यू-ट्यूब पर देखकर तंत्र विद्या से रिश्तेदार का इलाज करने श्मशान घाट आए थे। यहां पूजा कर रहे थे। मामला महेश नगर इलाके का है। पुलिस ने दोनों युवकों को अरेस्ट कर लिया। हेड कॉन्स्टेबल धर्मवीर सिंह ने बताया कि शांति कुमार (47) और सुरेश कुमार (40) निवासी झालाना डूंगरी को पकड़ा है। दोनों आरोपियों पर श्मशान घाट में अस्थियों से छेड़छाड़ कर तांत्रिक विद्या करने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब 5 पॉइंट में समझिए पूरा मामला 1. बेटी की मौत के बाद किया था अंतिम संस्कार महेश नगर के राम नगर विस्तार निवासी 40 साल के युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- उनकी 15 साल की बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रामनगर विस्तार स्थित श्मशान घाट में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया था। 2. अस्थियों के साथ कर रहे थे छेड़छाड़ अंतिम संस्कार कर परिवार-रिश्तेदार सभी घर लौट गए थे। शुक्रवार सुबह करीब 11:45 बजे दो लोग श्मशान घाट पहुंचे। श्मशान घाट आने के बाद दोनों अस्थियों से छेड़छाड़ कर तांत्रिक विद्या करने लगे। श्मशान घाट की देखरेख करने वालों ने अस्थियों के पास लोगों को अजीब हरकत करते देख पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अंतिम संस्कार कर गए परिजन होना बताया। हंगामा होने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। शक होने पर अंतिम संस्कार करके गए परिजनों को जानकारी दी। 3. लोगों ने की जमकर पिटाई श्मशान घाट पहुंच परिजन-रिश्तेदारों को दोनों लोगों की हरकत के बारे में बताया गया। झूठ बोलने का पता चलने पर लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। लोगों के पूछने पर तांत्रिक विद्या करने श्मशान घाट आना बताया। 4. पुलिस ने भीड़ से छुड़ाया पुलिस लोगों से जैसे-तैसे छुड़वाकर दोनों कथित तांत्रिकों को थाने लाई। पिता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नाबालिग बेटी की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ कर तांत्रिक विद्या करने का मामला दर्ज किया गया। 5. रिश्तेदार का करने आए थे इलाज पूछताछ में आरोपियों ने बताया- एक व्यक्ति को धर्म का पिता और भाई बना रखा है। वह पिछले करीब 6 महीने से बीमार है। हॉस्पिटल में दिखाने पर डॉक्टर्स को भी उनकी बीमारी के बारे में समझ नहीं आ रहा। यू-ट्यूब पर देखकर तंत्र विद्या से इलाज के लिए वह श्मशान घाट आए थे। ---- तंत्र विद्या से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए... 'तुम्हारे शरीर में सुअर-कुत्ता, 1 लाख आत्माएं’:महिला तांत्रिक ने 7 परिवारों से करोड़ों ठगे, नाक में अगरबत्ती का धुआं, सिर के बल खड़ा करती 'तुम्हारी बहन पर भूत-प्रेत का साया है। साधना कर निकालना होगा, नहीं तो तुम्हारी बहन मर जाएगी।' 'तेरे शरीर में सुअर-कुत्ते जैसे जानवर हैं। तेरा ननदोई और ससुर तुझे मारने के लिए आत्माएं भेजते हैं।' 'तुम्हें अपनी पत्नी वापस चाहिए तो 1 करोड़ रुपए दो।' जयपुर में कथित तांत्रिक दंपती विजया शर्मा और उसके पति अंबिका प्रसाद ने इसी तरह भूत-प्रेत का डराकर दिखाकर कई परिवारों को बर्बाद कर लिया। पढ़ें पूरी खबर