श्री राधा नाम के भजनों पर झूमे शहरवासी
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ रोड स्थित आकाशदीप लॉन में बुधवार सायंकाल श्री वृंदावन धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में नववर्ष के शुभ अवसर पर तृतीय ‘श्री राधा–माधव के नाम’ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं राधा–माधव के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात रोशन स्वामी ने अपने प्रवचनों व भजनों के माध्यम से राधा नाम की महिमा का वर्णन किया। वहीं, प्रसिद्ध भजन गायिका मीनाक्षी भारद्वाज ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते और नृत्य करते रहे। पूरे पांडाल में ‘राधे-राधे’ के जयघोष गूंजते रहे। जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी। अंत में प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ।
.
हनुमानगढ़ रोड स्थित आकाशदीप लॉन में बुधवार सायंकाल श्री वृंदावन धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान में नववर्ष के शुभ अवसर पर तृतीय ‘श्री राधा–माधव के नाम’ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं राधा–माधव के पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात रोशन स्वामी ने अपने प्रवचनों व भजनों के माध्यम से राधा नाम की महिमा का वर्णन किया। वहीं, प्रसिद्ध भजन गायिका मीनाक्षी भारद्वाज ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते और नृत्य करते रहे।
पूरे पांडाल में ‘राधे-राधे’ के जयघोष गूंजते रहे। जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। आयोजकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी। अंत में प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन हुआ।