चूरू की भावना-मोनिका ने हैंडबॉल में जीता गोल्ड मेडल:चित्तौड़गढ़ में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर हिमाचल प्रदेश पर दिलाई जीत
चूरू के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लोहा की छात्रा भावना और मोनिका ने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता पारौली, चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई थी, जहां दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। 69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल (14 वर्षीय) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 18-15 के स्कोर से हराया। राजस्थान की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। सीमित संसाधनों के बावजूद भावना और मोनिका ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की संस्था प्रधान शीला सोनी ने इस सफलता का श्रेय भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रशिक्षक सुमन पूनिया और शारीरिक शिक्षक अनुजा विश्नोई को दिया। खिलाड़ियों की इस स्वर्णिम सफलता पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी है। इनमें राजस्थान हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष शशिकुमार गौड़, चूरू जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार इंदौरिया, सचिव रवि प्रकाश गौड़, ग्राम पंचायत लोहा के सरपंच भंवरलाल पूनिया, उपसरपंच ओमप्रकाश, शिक्षाविद् कुलदीप व्यास, पंचायत समिति सदस्य राजेश रूलानिया, भामाशाह जगदीशप्रसाद स्वामी, हरिराम बुडानिया, जितेंद्र प्रजापत, रामनिवास कड़वासर, राजेंद्र शर्मा, स्कूल विकास समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण व दुर्गादास शामिल हैं। सभी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी स्कूल की अन्य दो खिलाड़ी, राजकंवर और सम्पत का चयन भी 17 वर्षीय राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वे वर्तमान में राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही हैं, जो स्कूल में खेल प्रतिभाओं के निरंतर विकास को दर्शाता है।
69वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में चूरू की छात्रा भावना और मोनिका ने शानदार प्रदर्शन किया।
चूरू के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लोहा की छात्रा भावना और मोनिका ने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता पारौली, चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई थी, जहां दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्र
.
