खैरथल-तिजारा जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक:जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर निर्देश दिए
खैरथल-तिजारा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक और जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में हुई। बैठक के दौरान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पिछली जनसुनवाई के परिवादों, बिजली-पानी जैसी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं की अनुपालना रिपोर्ट और संपर्क पोर्टल की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का तुरंत निपटारा कर आमजन को फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए। जाट ने सभी संबंधित विभागों को अपनी फ्लैगशिप योजनाओं को सही ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिव अप अभियान, पीएम कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम आवास योजना, कर्मभूमि से मातृ भूमि अभियान और पीएम सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जिले में स्वीकृत और प्रस्तावित जल योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्वीकृत जल योजनाओं की निविदा और कार्य प्रगति की स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता धर्मवीर सिंह यादव ने जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 543 ग्रामों में से 504 ग्रामों (129764 जल कनेक्शन) के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं, जिनमें से 94858 जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। शेष 39 ग्राम नॉन-फिजिबल या शहरी क्षेत्र में आ गए हैं। जारी कार्यादेशों में से 256 ग्रामों की योजनाएं 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी हैं, और 92 ग्रामों की योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित की जा चुकी हैं। कुल 317 ग्रामों का कार्य पूर्ण हुआ है, जिनमें से 256 ग्राम 'हर घर जल' रिपोर्ट में शामिल हैं और 57 ग्राम 'हर घर जल' प्रमाणित किए जा चुके हैं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अमृत 2.0 के तहत टपूकड़ा में कार्य प्रगति पर है। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।