जयपुर क्लब में लाउंज ‘द बैम्बू नुक’ लॉन्च
सिटी रिपोर्टर }जयपुर क्लब ने अपने सदस्यों के लिए एक नई प्रीमियम सुविधा के रूप में "द बैम्बू नुक' लाउंज का लॉन्च किया है। क्लब मैनेजमेंट कमेटी की ओर से आयोजित इस एक्सक्लूसिव इवेंट में लाउंज का ऑफिशियल इनॉगरेशन किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रेसिडेंट अजीत सक्सेना, ऑनरेरी सेक्रेटरी हेमांशु सेहगल और मैनेजमेंट कमेटी के मेंबर्स मौजूद रहे। "द बैम्बू नुक' को नेचर-इंस्पायर्ड थीम पर डिजाइन किया गया है, इसमें बैम्बू टेक्सचर और मॉडर्न लग्जरी का परफेक्ट ब्लेंड देखने को मिलता है। यह लाउंज एक पीसफुल, एलीगेंट और कम्फर्टेबल स्पेस के रूप में तैयार किया गया है, जहां मेंबर्स रिलैक्स, कनेक्ट और सेलिब्रेट कर सकेंगे। क्लब प्रेसिडेंट अजीत सक्सेना बोले- "द बैम्बू नुक' सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि क्लब की रिच लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए मॉडर्न लाइफस्टाइल से जुड़ने का प्रयास है। यह लाउंज क्लब मेंबर्स को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस देगा।
सिटी रिपोर्टर }जयपुर क्लब ने अपने सदस्यों के लिए एक नई प्रीमियम सुविधा के रूप में "द बैम्बू नुक' लाउंज का लॉन्च किया है। क्लब मैनेजमेंट कमेटी की ओर से आयोजित इस एक्सक्लूसिव इवेंट में लाउंज का ऑफिशियल इनॉगरेशन किया गया। इस मौके पर क्लब के प्रेसिडेंट अ
.
"द बैम्बू नुक' को नेचर-इंस्पायर्ड थीम पर डिजाइन किया गया है, इसमें बैम्बू टेक्सचर और मॉडर्न लग्जरी का परफेक्ट ब्लेंड देखने को मिलता है। यह लाउंज एक पीसफुल, एलीगेंट और कम्फर्टेबल स्पेस के रूप में तैयार किया गया है, जहां मेंबर्स रिलैक्स, कनेक्ट और सेलिब्रेट कर सकेंगे। क्लब प्रेसिडेंट अजीत सक्सेना बोले- "द बैम्बू नुक' सिर्फ एक नई सुविधा नहीं, बल्कि क्लब की रिच लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए मॉडर्न लाइफस्टाइल से जुड़ने का प्रयास है। यह लाउंज क्लब मेंबर्स को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस देगा।