स्व. शिशुपाल और पलक कामरा की स्मृति में बनेगा अपनाघर आश्रम
बीकानेर | बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास की प्रेरणा से संगीता कामरा द्वारा पति स्व. शिशुपाल कामरा और पुत्री पलक कामरा की स्मृति में लावारिश, असहाय तथा बीमार प्रभुजी को आश्रय तथा सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 2000 मीटर भूमि में 100 बेड का भवन बनवाकर दिया जाना प्रस्तावित है| इस भवन निर्माण के लिए संगीता कामरा, द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं रीको क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा से मुलाकात कर राज्य सरकार तथा प्रबंध निदेशक रीको से इंडस्ट्रियल प्रयोजन से आवासीय प्रयोजन निशुल्क तब्दील करवाने की अनुशंसा बाबत चर्चा की| कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन किया जा सकता है|
बीकानेर | बीकानेर जिला उद्योग प्रन्यास की प्रेरणा से संगीता कामरा द्वारा पति स्व. शिशुपाल कामरा और पुत्री पलक कामरा की स्मृति में लावारिश, असहाय तथा बीमार प्रभुजी को आश्रय तथा सेवा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 2000 मी
.
इस भवन निर्माण के लिए संगीता कामरा, द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि एवं रीको क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा से मुलाकात कर राज्य सरकार तथा प्रबंध निदेशक रीको से इंडस्ट्रियल प्रयोजन से आवासीय प्रयोजन निशुल्क तब्दील करवाने की अनुशंसा बाबत चर्चा की| कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना 2023 में आवेदन किया जा सकता है|