हेमू कालाणी के बलिदान को किया जाएगा याद:भारतीय सिंधु सभा मनाएगी बलिदान दिवस और युवा महोत्सव
हनुमानगढ़ में भारतीय सिंधु सभा और पूज्य सिंधी पंचायत की संयुक्त बैठक झूलेलाल धर्मशाला में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने की। बैठक में वीर बलिदानी हेमू कालाणी के जीवन से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देने के लिए 21 जनवरी 2026 से 23 मार्च 2026 तक बलिदान दिवस और युवा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। महेंद्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि हेमू कालाणी जैसे अमर शहीदों का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर संगठन युवाओं को राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक सक्रियता और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि "सिंध बनेगा अखंड भारत का हिस्सा" केवल एक नारा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक एकता का संकल्प है। इस दौरान हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले की सभी इकाइयों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिंधु युवा महोत्सव के तहत कई गतिविधियां प्रस्तावित हैं। इनमें एकता दौड़, देशभक्ति कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, रंग भरो प्रतियोगिता, रक्तदान व चिकित्सा शिविर, संगोष्ठियां, दीपदान, प्रभात फेरियां और चेटीचंड पर झांकियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हेमू कालाणी के जीवन पर आधारित परिचय फोल्डर का वितरण भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान और जून माह में 30वीं सिंधु दर्शन तीर्थयात्रा (लेह-लद्दाख) पर भी चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री गिरधारी लाल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे उन्हें शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। संभाग प्रभारी घनश्याम हरवानी ने शहीद हेमू कालाणी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष घनश्याम मेघवानी ने किया। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत जिलाध्यक्ष खजानचंद शिवलानी, खेमचंद तेजवानी सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में हेमू कालाणी युवा महोत्सव के बैनर का विमोचन किया गया।