युवक की मौत, पुलिस पर मारपीट का आरोप:परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, पुलिस ने भागते समय चोटिल होने की बात कही
झालावाड़ में चाकूबाजी की घटना में वांछित एक युवक की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर युवक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि युवक भागते समय चोटिल हुआ था। घटना के बाद रविवार को झालावाड़ अस्पताल में परिजनों और समाज के लोगों ने करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, गत 18 दिसंबर को झालावाड़ शहर में चाकूबाजी की एक घटना हुई थी। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में झालावाड़ निवासी अनिल राव वांछित था। जब पुलिस उसे पकड़ने गई, तो वह भागने लगा और गिरकर चोटिल हो गया। उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में कोटा रेफर कर दिया गया। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अनिल के परिजन घटना के बाद से ही लगातार पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मी उनके बेटे को जबरन उठाकर ले गए और उसके साथ गंभीर मारपीट की। तबीयत बिगड़ने पर उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में छोड़ दिया गया। परिजनों को सूचना मिलने पर वे उसे कोटा ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गई। परिजनों ने यह भी बताया कि अनिल मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का सहयोग करता था। उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था और न ही वह कभी किसी से झगड़ा करता था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बेकसूर अनिल को जबरदस्ती उठाकर उसके साथ मारपीट की, जिसके कारण उसकी मौत हुई। मौत के बाद हंगामा कोटा में युवक अनिल की मौत हो जाने की सूचना जैसे ही झालावाड़ में पहुंची तो झालावाड़ के अस्पताल में समाज और परिजन समेत अन्य काफी लोग एकत्रित होने लगे। जैसे ही अनिल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झालावाड़ अस्पताल लाया गया। वैसे ही भीड़ नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में घुस गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। मामला बिगड़ता देख मौके पर पुलिस का बड़ा जाप्ता तैनात किया गया, साथ ही उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की समझाइश की गई, लेकिन लोग नहीं माने। वे पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने तथा उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने सहित अपनी मांग को लेकर अड़े रहे। पोस्टमॉर्टम कराने पर राजी, यह हुआ समझौता अनिल राव की मौत के मामले में परिजन ओर समाज व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में समझौता होने के बाद परिवार पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हो गया। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जिसका अगले दिन सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस मामले में एसडीएम अभिषेक चारण ओर एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने करीब दो घण्टे तक समझाइश कर मामला शांत कराया। इस दौरान तीन मांगो पर बनी सहमति बनी इसमें परिजन को संविदा पर नौकरी, उचित मुआवजा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई पर बनी सहमति बनी।