राजीव गौड़ फिर बने मारवाड़ प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष:बोले- पत्रकारों के लिए करेंगे रिजल्ट ओरिएंटेड काम, ललित सिंह बने ज्वॉइंट सेक्रेटरी
पश्चिमी राजस्थान के आठ जिलों के पत्रकारों के हितों और समस्याओं के समाधान के लिए गठित मारवाड़ प्रेस क्लब(MCP) के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सारस्वत वाटिका में विधि विधान के साथ संपन्न हुए। राजस्थान हाईकोर्ट के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की देखरेख में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से हुए इन चुनावों में वरिष्ठ पत्रकार राजीव गौड़ को दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजीव पिछले 30 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए है और कई बड़े सम्मान भी हासिल कर चुके हैं। सर्वसम्मति से बनी नई टीम चुनाव अधिकारी हस्तीमल सारस्वत ने पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराते हुए परिणाम घोषित किए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद चुनाव अधिकारी सारस्वत और समाजसेवी राजेश सारस्वत ने निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। हस्तीमल सारस्वत ने सभी से पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया और कहा कि नई टीम अपने कार्यकाल में जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ के पत्रकार समुदाय के लिए सार्थक सेवाएं देगी। अध्यक्ष बोले - परिणाम आधारित काम करेंगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव गौड़ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मित्रतापूर्ण और निष्पक्ष भावना से पहले कार्यकाल में कार्य किया गया, उसी तरह यह नई टीम भी टीम भावना के साथ रिजल्ट-ओरिएंटेड कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकार साथियों को क्लब से जोड़ा जाएगा। जोधपुर शहर, जोधपुर देहात, फलोदी, बालोतरा, जालोर, सिरोही, पाली, जैसलमेर और बाड़मेर सहित सभी आठ जिलों में प्रेस क्लब की इकाइयों का पुनर्गठन और चुनाव कराए जाएंगे। समारोह के अंत में नवनिर्वाचित सचिव चंद्रशेखर व्यास ने चुनाव अधिकारी हस्तीमल सारस्वत का आभार जताया, जबकि निवर्तमान सचिव इम्तियाज अहमद ने उनका अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
पश्चिमी राजस्थान के आठ जिलों के पत्रकारों के हितों और समस्याओं के समाधान के लिए गठित मारवाड़ प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को सारस्वत वाटिका में विधि विधान के साथ संपन्न हुए। राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की देखरेख में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति से हुए इन चुनावों में वरिष्ठ पत्रकार राजीव गौड़ को दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। राजीव पिछले 30 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में जुड़े हुए है और कई बड़े सम्मान भी हासिल कर चुके हैं। सर्वसम्मति से बनी नई टीम चुनाव अधिकारी हस्तीमल सारस्वत ने पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराते हुए परिणाम घोषित किए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद चुनाव अधिकारी हस्तीमल सारस्वत और समाजसेवी राजेश सारस्वत ने निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दीं। हस्तीमल सारस्वत ने सभी से पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया और कहा कि नई टीम अपने कार्यकाल में जोधपुर सहित पूरे मारवाड़ के पत्रकार समुदाय के लिए सार्थक सेवाएं देगी। अध्यक्ष बोले — परिणाम आधारित काम करेंगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव गौड़ ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस मित्रतापूर्ण और निष्पक्ष भावना से पहले कार्यकाल में कार्य किया गया, उसी तरह यह नई टीम भी टीम भावना के साथ रिजल्ट-ओरिएंटेड कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकार साथियों को क्लब से जोड़ा जाएगा। जोधपुर शहर, जोधपुर देहात, फलोदी, बालोतरा, जालोर, सिरोही, पाली, जैसलमेर और बाड़मेर सहित सभी आठ जिलों में प्रेस क्लब की इकाइयों का पुनर्गठन और चुनाव कराए जाएंगे। समारोह के अंत में नवनिर्वाचित सचिव चंद्रशेखर व्यास ने चुनाव अधिकारी हस्तीमल सारस्वत का आभार जताया, जबकि निवर्तमान सचिव इम्तियाज अहमद ने उनका अभिनंदन करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। ये नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष: राजीव गौड़ उपाध्यक्ष: इम्तियाज अहमद सचिव: चंद्रशेखर व्यास कोषाध्यक्ष: मनोज गिरी संयुक्त सचिव: ललित सिंह बडगूजर व मनीष दाधीच संगठन सचिव: विक्रम दत्त कार्यकारिणी सदस्य: ललित परिहार, सुनील दत्त, माधो सिंह मेहरू, गिरीश दाधीच और जितेंद्र दवे का चयन किया गया