शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन शुरू, होटलों-रिसोर्ट्स में कंसर्ट्स:देर रात तक चलेगा धमाल, डीजे म्यूजिक व लाइव परफोर्मेंस पर झूम रहे
न्यू ईयर पर ब्लू सिटी जोधपुर में सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। रात रंगीन रोशनी में नहाई है। शहर के बड़े होटल, क्लब और रिसॉर्ट्स में धूमधड़ाका भरे आयोजन चल रहे हैं। कहीं सेलिब्रिटी रैपर की परफॉर्मेंस तो कहीं राजस्थानी लोक कलाकार फोक सॉन्ग पर प्रस्तुतियां दे रहे हैं, जिन पर युवा थिरकते नजर आ रहे। जोधपुरवासी नए साल की काउंटडाउन का स्वागत संगीत, आतिशबाजी और जश्न के बीच करेंगे। होटल बद्री पैलेस में MTV Hustle फेम रैपर सियाही लाइव परफॉर्म करेंगे। इसमें आरजे शैलेंद्र शो को होस्ट करेंगे। ये इवेंट शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक इवेंट चलेगा। जिसमें अनलिमिटेड फूड, मॉकटेल्स, डीजे सेट्स, फायरवर्क्स और गेम्स की व्यवस्था होगी। रेडिसन होटल जोधपुर में पर लाइव बैंड और DJ के साथ लांगा डांस व राजस्थानी लोक कार्यक्रम होगा। जिसमें गाला डिनर, लग्जरी बुफे और फायरवर्क्स शामिल। यहां रात 8 बजे से नए साल की पहली भोर 12:15 बजे तक आयोजन चलेगा। टूरिस्ट पैलेस में भी भीड़ इधर जोधपुर के टूरिस्ट पैलेस मेहरानगढ़, उम्मेद भवन पैलेस, कायलाना, मंडोर, माचिया सफारी पार्क में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। मेहरानगढ़ में एक दिन में करीब 7 हजार पर्यटक आए। वहीं माचिया सफारी पार्क में 2557 पर्यटक आए। जबकि यहां आम दिनों में 800 से 1 हजार पर्यटक आते हैं। होटल मधुरम रॉयल और रणबंका पैलेस में भवाई, चारी और तेरहताली जैसी राजस्थानी प्रस्तुतियां होंगी।यहां बेस्ट कपल और बेस्ट डांसर को पुरस्कार दिए जाएंगे। जिसमें लकी विनर्स को शिमला, मनाली और राजस्थान के होटलों में ठहरने के वाउचर दिए जाएंगे। होटल फेयरफील्ड बाय मैरियट में स्थानीय कलाकारों के साथ डीजे नाइट होगी। वहीं Mox Vox क्लब में DJ Spark रात भर म्यूज़िक बजाएंगे। इसके अलावा होटल प्रेसिडेंट में Masala Martini Gala Night 2026 का आयोजन डीजे और डिनर के साथ किया जाएगा। शहर के फोर ब्रदर्स ब्रूइंग, रेस्टोबार एंड क्लब (राइका बाग) में लाइव म्यूज़िक, डांस और आतिशबाजी के साथ आधी रात तक जश्न छाएगा। इसके अलावा भी शहर की कई होटलों में कार्यक्रम होंगे। होटलों में 70 प्रतिशत रूम बुकिंग जोधपुर में इन दिनों होटलों में भी भीड़ बढ़ने की वजह से 70 प्रतिशत तक रूम बुकिंग हो चुके हैं। जोधपुर के जोधाना होटल एंड रेस्टोरेंट एसोशिएशन के अध्यक्ष JM बूब ने बताया कि शहर में 10 से लेकर 115 रुम तक की करीब 2500 होटल, क्लब, गेस्ट हाउस आदि हैं। यहां पर 31 दिसंबर को करीब 70 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। इसके बाद 1 जनवरी को यहां से पर्यटक जैसलमेर के लिए रवाना होते हैं।