आबूरोड में युवक ने कपड़े उतारकर किया हंगामा:अस्पताल में तोड़फोड़, पास मिली दुबई की सिम; पूछताछ में जुटी गुप्तचर एजेंसी
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात चंडीगढ़-मुंबई एक्सप्रेस से उतरने के बाद एक युवक ने कपड़े उतारकर होकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। सदर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंपा। युवक के पास दुबई की सिम और पासपोर्ट मिला। अब सिरोही ट्रॉमा सेंटर में कोतवाली पुलिस और गुप्तचर विभाग के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से मुंबई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री के पास टिकट नहीं था, जिस पर टीटी ने उसका चालान किया। इसके बाद युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आबूरोड रेलवे स्टेशन पर उतर गया और बाहर आ गया। स्टेशन से बाहर आकर युवक जाट सभा भवन में घुसा, जहां उसने टीवी तोड़ दी और पत्थर फेंके। इसके बाद वह वस्त्रहीन होकर हाईवे की तरफ निकल गया। सदर पुलिस को सूचना मिलने पर उसे आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने टिकट की जानकारी मिलने पर जीआरपी को सूचित किया। जीआरपी के अधिकारियों ने कॉन्स्टेबल पारसाराम को अस्पताल भेजा। आबूरोड अस्पताल में भी युवक ने जमकर तोड़फोड़ की और रजिस्टर फाड़ दिए। बाद में एम्बुलेंस पायलट फट्टू भाई और मेल नर्स मनोहर गर्ग ने प्राथमिक इलाज देकर उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। डीएसपी मुकेश चौधरी को सूचना मिलते ही उन्होंने कोतवाली पुलिस को ट्रॉमा सेंटर भेजकर मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए। सिरोही अस्पताल में पूछताछ के बाद मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को बुलाकर युवक को दिखाया गया। वहां उसने उन्हें थोड़ी बहुत जानकारी दी और बाद में रोने लगा। उसे ऑब्जर्व में लेकर अभी थोड़ी देर के लिए आराम करने के लिए रखा है। युवक ने खुद को दरभंगा बिहार का बताया युवक ने पूछताछ में खुद को बिहार के दरभंगा का रहने वाला बताया है, लेकिन उसके पास मिले आधार कार्ड में मुंबई का पता लिखा हुआ है। उसने बताया उसके भाई के पीछे पुलिस पड़ी है जिससे परेशान होकर उसकी मां ने उसे कहा तू भी घर छोड़कर भाग जा। दरभंगा बिहार में पत्नी और बच्चों को छोड़कर, वह अजमेर पहुंचा। यहां से मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ, लेकिन आबूरोड उतर गया। युवक के पास मिली दुबई की सिम जांच के दौरान युवक के पास से एक बैग में तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और एक पासपोर्ट मिला, जिस पर दुबई रिटर्न का निशान था। उसके पास दुबई की एक सिम भी मिली है। इसके अलावा बैंक की चेक बुक, एक जींस का पेट, 3 हजार रुपए के अलावा 100 और 10 रुपए के कई नोट भी मिले हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुप्तचर एजेंसी को सूचना दी गई।