अरावली पर कोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने बताया संघर्ष की जीत, आंदोलन वापस
जयपुर | प्रदेश कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में अरावली को लेकर घोषित राज्य व्यापी आंदोलन को फिलहाल रोका गया है। अरावली पर सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में आंदोलन वापस लेने की घोषणा की है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और अन्य नेताओं ने अरावली पर पुराने फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे करने का स्वागत किया है। इसे जनता और सेव अरावली अभियान की जीत बताया है। डोटासरा ने कहा कि अरावली को बचाने के लिए पूरी तरह से जनमानस के साथ कांग्रेस पार्टी थी। हम सब लोग आंदोलन कर रहे थे। फिलहाल हम दोनों आंदोलनों स्थगित करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट में इसी तरह सत्य की जीत, न्याय की जीत होगी और सुप्रीम कोर्ट जन भावनाओं के अनुरूप अरावली पर्वतमाला के लिए फैसला करेगा। जो लोग चिंता कर रहे थे कि अरावली खान माफिया के हवाले हो जाएगी। उनसे मैं आग्रह करना चाहता हूं कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए। अगर जन भावना के अनुरूप फैसला आता है तो ठीक है, वरना आंदोलन हमारा अधिकार है। पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इसे जनता की बड़ी जीत बताते हुए कहा कि ‘यह पिछले एक महीने से अरावली संरक्षण की लड़ाई लड़ रहे सभी लोगों की जीत है। गहलोत ने कहा कि यह जनता के संघर्ष की जीत है। उच्चतम न्यायालय के 20 नवंबर के आदेश पर सोमवार को रोक लगाए जाने का स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे क्षेत्र की पर्यावरणीय अखंडता के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है।
Failed to fetch content: Request failed with error code 502