मांचडी राजस्व गांव बनी नई ग्राम पंचायत:पुनर्गठन की अधिसूचना फिर जारी, ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव आया
सरकार ने करौली जिले की ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने के संबंध में फिर से अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत नादौती तहसील के मांचडी राजस्व गांव को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने कई जिलों में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का नव सृजन किया था। हालांकि करौली जिले की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के प्रकाशन में त्रुटि के कारण पिछली अधिसूचना को निरस्त कर दिया गया था। सोमवार को जारी नई अधिसूचना के अनुसार मांचडी को दलपुरा ग्राम पंचायत से अलग कर एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाया गया है। नई मांचडी ग्राम पंचायत में भांवरा गुर्जर, भांवरा खुर्द, नयावास और मांचडी गांव शामिल किए गए हैं। वहीं, दलपुरा ग्राम पंचायत में अब दलपुरा, गोठडा, धडांगा और बलदेवपुरा गांव ही रह गए हैं। इस पुनर्गठन से नादौती पंचायत समिति के तहत ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव आया है। मांचडी को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मांचडी मोड़ चौराहे पर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। इसदोरान नेतराम मावई, लेखक विजय गुर्जर, हेतराम, सियाराम ,विजय माचंडी ,हरेन्द्र, भीमसिंह और मुकेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
सरकार ने करौली जिले की ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नई पंचायतें बनाने के संबंध में फिर से अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत नादौती तहसील के मांचडी राजस्व गांव को नई ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है।
.
इससे पहले सरकार ने कई जिलों में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का नव सृजन किया था। हालांकि करौली जिले की पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के प्रकाशन में त्रुटि के कारण पिछली अधिसूचना को निरस्त कर दिया गया था।
सोमवार को जारी नई अधिसूचना के अनुसार मांचडी को दलपुरा ग्राम पंचायत से अलग कर एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाया गया है। नई मांचडी ग्राम पंचायत में भांवरा गुर्जर, भांवरा खुर्द, नयावास और मांचडी गांव शामिल किए गए हैं। वहीं, दलपुरा ग्राम पंचायत में अब दलपुरा, गोठडा, धडांगा और बलदेवपुरा गांव ही रह गए हैं। इस पुनर्गठन से नादौती पंचायत समिति के तहत ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव आया है।
मांचडी को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मांचडी मोड़ चौराहे पर आतिशबाजी की गई और मिठाई बांटी गई। इसदोरान नेतराम मावई, लेखक विजय गुर्जर, हेतराम, सियाराम ,विजय माचंडी ,हरेन्द्र, भीमसिंह और मुकेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।