भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परिणाम घोषित
भास्कर संवाददाता | चूरू अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 7 नवंबर 2025 को हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परिणाम घोषित कर तहसील मेरिट सूची जारी कर दी गई है। हर तहसील में कक्षा 5 से 12तक आठ कक्षाओं के 24 टॉप विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है। परीक्षा संयोजक उम्मेदसिंह राठौड़ ने 12वीं में अनिता प्रथम, नेहा जांगिड़ दूसरे एवं पूजा तीसरे स्थान पर रही। 11वीं में सुप्रिया पहले, दीपिका दूसरे एवं सौरभ तीसरे स्थान पर रही। 10वीं में संदीपसिंह, पल्लवी एवं मोहित, 9वीं में लक्ष्मी, प्रगुण व योगेश क्रमश : पहले, दूसरे एवं तीसरे नंबर पर रहे। इसी प्रकार 8वीं में मानसी, पूनम व नेहा, 7वीं में तुषार, चांदनी व कमलेश एवं छठी में अक्षिता, रंजन व अंचल राव क्रमश : पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। इसी प्रकार 5वीं में प्रथम मोनिका, द्वितीय शुभम व तृतीय परमवीर रहे। इन सभी 24 विद्यार्थियों को फ़रवरी में योग्यता प्रमाण पत्र, नकद राशि, प्रतीक चिन्ह गायत्री शक्तिपीठ चूरू में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे। अन्य तहसीलों की मेरिट सूची जल्द जारी की जाएगी।
.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 7 नवंबर 2025 को हुई संस्कृति ज्ञान परीक्षा का चूरू तहसील का परिणाम घोषित कर तहसील मेरिट सूची जारी कर दी गई है। हर तहसील में कक्षा 5 से 12तक आठ कक्षाओं के 24 टॉप विद्यार्थियों की सूची जारी की गई है।
परीक्षा संयोजक उम्मेदसिंह राठौड़ ने 12वीं में अनिता प्रथम, नेहा जांगिड़ दूसरे एवं पूजा तीसरे स्थान पर रही। 11वीं में सुप्रिया पहले, दीपिका दूसरे एवं सौरभ तीसरे स्थान पर रही। 10वीं में संदीपसिंह, पल्लवी एवं मोहित, 9वीं में लक्ष्मी, प्रगुण व योगेश क्रमश : पहले, दूसरे एवं तीसरे नंबर पर रहे। इसी प्रकार 8वीं में मानसी, पूनम व नेहा, 7वीं में तुषार, चांदनी व कमलेश एवं छठी में अक्षिता, रंजन व अंचल राव क्रमश : पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रहे। इसी प्रकार 5वीं में प्रथम मोनिका, द्वितीय शुभम व तृतीय परमवीर रहे।
इन सभी 24 विद्यार्थियों को फ़रवरी में योग्यता प्रमाण पत्र, नकद राशि, प्रतीक चिन्ह गायत्री शक्तिपीठ चूरू में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रदान किए जाएंगे। अन्य तहसीलों की मेरिट सूची जल्द जारी की जाएगी।