बगड़ एकेडमी ने तीसरी बार जीती जालान ट्रॉफी:नवीन चौधरी मैन ऑफ द मैच, जयपुर को रोमांचक मुकाबले में हराया
चूरू जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल बुधवार को खेला गया। इसमें बगड़ एकेडमी झुंझुनूं ने नारायणा क्रिकेट एकेडमी जयपुर को हराकर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। आयोजन सचिव राकेश गहलोत ने बताया कि नारायणा क्रिकेट एकेडमी जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने राजवीर सिंह राठौड़ के 62 रन और धीरज महर्षि के 52 रनों की आक्रामक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बनाए। जवाब में, बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं ने रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा किया। नवीन चौधरी की 85 रनों की शानदार पारी की मदद से टीम ने 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं के नवीन चौधरी को 85 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के बाद समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें डीएसपी इंसार अली, जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, डीसीए कोषाध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत, संयुक्त सचिव जगदीश शर्मा और जालान ट्रस्ट के प्रतिनिधि ओमप्रकाश तापड़िया मेहमान के रूप में मौजूद रहे। निदेशक रघुनंदन धरेंद्र और चंद्रप्रकाश कोका ने शाब्दिक स्वागत किया। समारोह में डीएसपी इंसार अली ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासन और कड़ी मेहनत से ही अपने जीवन में सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने लगातार 39 साल से जालान ट्रॉफी के निरंतर आयोजन के लिए सोसाइटी को बधाई दी। कार्यक्रम में विजेता बगड़ क्रिकेट एकेडमी झुंझुनूं को ट्रॉफी और 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता नारायणा क्रिकेट एकेडमी जयपुर को ट्रॉफी और 25 हजार रुपए मिले। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभम् शर्मा (स्पार्टन क्लब रतनगढ़) को ट्रॉफी और पांच हजार रुपए प्रदान किए गए। क्रिकेट के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ खिलाड़ी दीनदयाल सारस्वत चूरू का अभिनंदन किया गया। अंपायर सुरेंद्र सिंह धायल, अमित शर्मा, स्कोरर दीपक स्वामी और सभी सहयोगियों को भी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गहलोत ने किया।
चूरू जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मोहनलाल जालान मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल बुधवार को खेला गया। इसमें बगड़ एकेडमी झुंझुनूं ने नारायणा क्रिकेट एकेडमी जयपुर को हराकर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।