कांग्रेस ने मनरेगा बचाने के लिए झालावाड़ में किया उपवास:केंद्र सरकार पर योजना कमजोर करने का लगाया आरोप
झालावाड़ में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय सामूहिक उपवास का आयोजन किया। यह उपवास 'मनरेगा बचाओ संग्राम जन आंदोलन' के तहत बस स्टैंड के पास सुभाष सर्किल पर हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर की अगुआई में हुए इस कार्यक्रम में जिलेभर के कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा योजना को कमजोर कर रही है। उन्होंने मनरेगा योजना का नाम बदलने की भी निंदा की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस योजना को खत्म करना चाहती है, जबकि यह आमजन और गरीबों को रोजगार देकर बड़ी राहत प्रदान करती है। गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिला कांग्रेस आने वाले समय में 'मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन' को ब्लॉक स्तर, मंडल स्तर, ग्राम पंचायत और पंचायत वार्डों तक आयोजित करेगी। इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि केंद्र की भाजपा सरकार इस योजना के स्वरूप को बदलकर इसे बंद करना चाहती है। विधायक सुरेश गुर्जर ने कहा कि इस जन आंदोलन का मुख्य उद्देश्य काम के अधिकार की रक्षा करना और मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में बहाल करना है। उन्होंने महात्मा गांधी के नाम को योजना से हटाए जाने को श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज के उन मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास बताया, जिन पर यह मनरेगा योजना आधारित है। उपवास कार्यक्रम में पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत, स्नेहलता आर्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव देवकीनंदन वर्मा, चंद्रसिंह राणा, सदस्य मोहम्मद सिद्दीक गौरी, पूर्व अध्यक्ष रघुराज सिंह हाड़ा, महिला अध्यक्ष वर्षा शर्मा, एस.सी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमंत बैरवा, रोडसिंह परमार, चेयरमैन कैलाश बोहरा, मनीष शुक्ला, कांग्रेस नेता अंबेश मीणा, आमिर खान, ओम पाठक, बालकिशन यादव, नफीस शेख, विनय अस्तोलिया, फारूख अहमद, विष्णुप्रसाद पाटीदार, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश करावन, हिमांशु सोमानी, खालिद भाई, श्याम सिंह, रहमत खान, वीरेन्द्र सिंह सोनगरा, विष्णुदयाल रेगर, मदन सिंह, मनोज राजपाल, रहमान खान, लाखन चौहान, नासिर पठान, लोकेन्द्र सिंह, करूणा देवी, हेमलता, वीणा मेहर, रेहाना सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपवास शुरू होने से पहले महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए और सूत की माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
