राजसमंद में पुलिस अलर्ट मोड पर:नए साल पहले शहर में किया पैदल मार्च, बोले-हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
नए साल पहले राजसमंद पुलिस अलर्ट है। मंगलवार रात पैदल मार्च किया। पुलिस के इस मार्च से शहर की सड़कों पर सख्ती और सतर्कता साफ नजर आई। प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और आवासीय इलाकों से होकर गुजरते पैदल मार्च के दौरान पुलिस की मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा। रात में सड़कों पर उतरी पुलिस, हर गतिविधि पर नजर रात्रि के समय निकाले गए पैदल मार्च के दौरान पुलिस जवान पूरी तरह अलर्ट नजर आए। बाजारों में घूम रहे लोगों, दुकानदारों और राहगीरों पर निगरानी रखी गई। पैदल मार्च का मकसद नववर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी तरह की अव्यवस्था, हुड़दंग या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिशों पर पहले से ही रोक लगाना रहा। पैदल मार्च से दिया सुरक्षा और अनुशासन का संदेश पुलिस का यह पैदल मार्च सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि शहरवासियों को यह संदेश भी दिया गया कि पुलिस हर समय सतर्क है। पैदल मार्च के चलते असामाजिक तत्वों में भी हलचल देखी गई और कई इलाकों में लोग पुलिस से बातचीत करते नजर आए। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुआ पैदल मार्च पैदल मार्च शहर के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों से होकर निकला। देर रात तक चली इस गतिविधि से पुलिस की मौजूदगी हर इलाके में महसूस की गई। पैदल मार्च के कारण कई जगह यातायात भी नियंत्रित नजर आया और माहौल सामान्य व शांत रहा। नववर्ष को लेकर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में यह पैदल मार्च निकाला गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल रजत बिश्नोई, डीएसपी राजसमंद नेत्रपाल सिंह सहित यातायात शाखा, थाना राजनगर और थाना कांकरोली के अधिकारी व जाप्ता शामिल रहा। नववर्ष के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा आगे भी गश्त जारी रखने की बात कही गई है।
नए साल पहले राजसमंद पुलिस अलर्ट है। मंगलवार रात पैदल मार्च किया। पुलिस के इस मार्च से शहर की सड़कों पर सख्ती और सतर्कता साफ नजर आई। प्रमुख बाजारों, चौक-चौराहों और आवासीय इलाकों से होकर गुजरते पैदल मार्च के दौरान पुलिस की मौजूदगी से आमजन में सुरक्षा क