अपराधियों को महिलाओं के वस्त्र पहनाने पर महिला समिति ने जताया एतराज
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
श्रीगंगानगर| कोटगेट थाना पुलिस की ओर से अपराधियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर सार्वजनिक परेड निकालने की घटना पर ‘अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति' ने रोष व्यक्त किया है। जिला सचिव कविता निहालिया ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे पुलिस की सामंती और महिला-विरोधी मानसिकता का परिचायक बताया। समिति ने डीजीपी से जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई और पुलिस विभाग के लिए ‘जेंडर संवेदीकरण' कार्यशालाएं आयोजित करने की मांग की है।
Women's Committee Objects To Criminals Being Dressed In Women's Clothing
अपराधियों को महिलाओं के वस्त्र पहनाने पर महिला समिति ने जताया एतराज
श्रीगंगानगर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर| कोटगेट थाना पुलिस की ओर से अपराधियों को महिलाओं के कपड़े पहनाकर सार्वजनिक परेड निकालने की घटना पर ‘अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति' ने रोष व्यक्त किया है। जिला सचिव कविता निहालिया ने इस कृत्य की निंदा करते हुए इसे पुलिस की सामंती और महिला
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर