उदयपुर के ओसवाल सभा के चुनाव को लेकर दो गुट:अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बोले- सरकारी टीम कराए चुनाव; एक धड़े ने चुनाव तारीख को आगे बढ़ाया
उदयपुर के ओसवाल सभा के चुनाव को लेकर गतिरोध बरकरार है। सभा की कार्यसमिति ने गुरुवार रात को चुनाव को सात दिन आगे बढ़ाने का फैसला लिया था। वहीं आज उदयपुर में प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया और कहा कि जो मतदाता सूची तैयार की गई, उसका विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कराने की मांग के साथ चुनाव भी सरकारी टीम से कराने की मांग की। उदयपुर कलेक्ट्रेट में ओसवाल सभा के अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के दावेदार संजय भंडारी के साथ समर्थक जुटे। सभी ने चुनाव को लेकर अनियमितताओं को सामने रखते हुए अपनी बात रखी। भंडारी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ओसवाल सभा के चुनाव सहकारी संस्था की ओर से किसी भी सरकारी अधिकारी एवं उनकी टीम को नियुक्त कर चुनाव सभा के संविधान एवं चुनाव नियम के तहत सम्पादित कराने की मांग की। साथ ही चुनावों के लिए मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़े गए नामों का विधि सम्मत SIR निस्तारण कर संशोधित मतदाता सूची जारी कराने को कहा। भंडारी ने ज्ञापन में बताया कि ओसवाल सभा के लगभग 5000 नए सदस्यों की सदस्यता की जांच ओसवाल सभा के संविधान के तहत कराई जाएं और संविधान सम्मत होने पर ही उनकी सदस्यता का अनुमोदन किया जाए। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सभी मतदाताओं के वर्तमान पते और संपर्क उपलब्ध कराएं जाए। भंडारी ने कहा कि पिछले चुनावों में भी हुई धांधलियों के संबंध में कोर्ट में वाद लंबित हैं। अब ओसवाल सभा के चुनाव 18 जनवरी को होंगे ओसवाल सभा के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने बताया कि गुरुवार शाम को ओसवाल सभा के कार्यकारिणी की बैठक उनकी अध्यक्षता में हुई। बैठक में 38 कार्यपरिषद मेंबर मौजूद रहे। बैठक में ओसवाल सभा के चुनाव की तारीख 7 दिन आगे बढ़ाते हुए 11 जनवरी 2026 के बजाय 18 जनवरी 2026 को करने का तय किया गया और पूरे चुनाव का नोटिस नई तारीख के साथ चुनाव अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। ओसवाल सभा चुनाव कराने के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया। इसके लिए सर्वानुमति से संयोजक आनंदीलाल बंबोरिया को नामित किया गया। उन्होंने अपनी कमेटी में तीन सदस्य क्रमशः मानक जारोली, सुरेंद्र कुमार मेहता एवं पीसी लसोड को सह संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही तय किया गया कि वोटर लिस्ट की त्रुटियों के संशोधन के लिए सभी सदस्य अपनी लिखित एप्लिकेशन ओसवाल सभा कार्यालय में 4 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा कर सकेंगे और आपत्तियों का निस्तारण भी उपरोक्त चुनाव कमेटी की ओर से किया जाएगा और संशोधित वोटर लिस्ट प्रेषित की जाएगी।

