पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या:पत्थर से सिर कुचलकर गड्ढे में फेंका शव; आत्मा आने का करती रही नाटक
धौलपुर में पत्नी ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवाई थी। प्रेमी ने पहले प्रेमिका के पति को शराब पिलाई। फिर पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला। शव को गड्ढे में फेंक दिया था। मामला सैंपऊ थाना इलाके के दौनारी गांव का है। आरोपी प्रेमी ने पुलिस जांच में हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। मृतक की पत्नी फरार है। पुलिस ने बताया- परिजनों को गुमराह करने के लिए युवक की पत्नी ने उनसे कहा था कि उस पर पति की आत्मा आई है। वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई थी। वहां परिजनों को खून से सनी चुनरी और एक खून से सना पत्थर मिला। वहीं गड्ढे में युवक का शव मिला था। 50 फीट गहरे गड्ढे में मिला था युवक का शव धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया- घटना सोमवार 29 दिसंबर की शाम की है। कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के पास 50 फीट गहरे गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान दौनारी निवासी रविकांत सिंह (34) पुत्र सोरन सिंह के रूप में हुई। रविकांत के चचेरे भाई संजय कुमार पुत्र लाल सिंह ने 27 दिसंबर को सैंपऊ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि रविकांत 27 दिसंबर को गांव से बाजार जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन शाम तक नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद आ रहा था। परिजनों को किले के पास लेकर गई थी पत्नी कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि गुमशुदगी के बाद पुलिस और परिजन रविकांत की तलाश कर रहे थे। इस दौरान 29 दिसंबर को रविकांत की पत्नी रजनी (32) ने परिजनों से कहा कि मुझ पर पति की आत्मा आई है।वह उन्हें शेरगढ़ किले के पास ले गई। वहां परिजनों को रजनी की खून से सनी चुनरी और खून से सना एक पत्थर मिला। सिर और चेहरा कुचला हुआ था सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि रविकांत के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। किले की चारदीवारी के बाहर तलाशी के दौरान पुलिस को युवक का शव गड्ढे में मिला। उसका सिर और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़ते हुए FSL टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्य जुटाए। बेंगलुरु में करता था काम रविकांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी शादी करीब 14 साल पहले हथवारी गांव की रहने वाली रजनी के साथ हुई थी। उनके 7 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। घर का खर्च चलाने के लिए रविकांत बेंगलुरु में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करता था। परिजन ने दिया था सुराग रविकांत का शव मिलने के बाद रजनी फरार हो गई। परिजन ने पुलिस को बताया कि 26 दिसंबर की रात को रविकांत के साथ सैंपऊ का रहने वाला शाहरुख (20) घर आया था। अगले दिन शाहरुख घर से चला गया था। इसके बाद पुलिस ने शाहरुख को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एक साल पहले ऑटो ड्राइवर से हुआ पत्नी को प्यार पूछताछ में ऑटो ड्राइवर शाहरुख ने बताया कि एक साल पहले रजनी पति को बेंगलुरु छोड़ने के लिए गांव से धौलपुर रेलवे स्टेशन आई थी। पति को छोड़ने के बाद रजनी मेरे ऑटो में बैठकर अपने गांव तक गई थी। पहली मुलाकात के करीब 15 दिन बाद हम दोनों की दूसरी मुलाकात हुई। तब धौलपुर सामान लेने आई रजनी मेरे ऑटो में बैठकर अपने गांव गई थी। रजनी ने मुझे अपना फोन नंबर दे दिया। इसके बाद हम दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 26 दिसंबर को पति के साथ घर आया था प्रेमी शाहरुख ने बताया कि बेंगलुरु में 6 महीने रहने के बाद 26 दिसंबर को रजनी का पति रविकांत लौटा था। वह मेरे ऑटो में बैठा था। वह मुझे लेकर रात को अपने घर पहुंचा। रात को मैं रविकांत के घर ही रुका था। 27 दिसंबर को सुबह मैं उसके घर से निकल गया था। प्रेमी पर पत्नी ने बनाया पति की हत्या का दबाव शाहरुख खान ने बताया कि रजनी ने मुझ पर रविकांत की हत्या करने का दबाव बनाया था। इसके चलते रजनी ने रविकांत को मेरे साथ बाजार कपड़े ले जाने के लिए तैयार कर दिया। प्लानिंग के तहत मैं एक घंटे पहले घर से निकल आया और गांव के बाहर रविकांत के आने का इंतजार करने लगा। जब रविकांत पहुंचा तो मैं उसे बाइक से लेकर शेरगढ़ के किले पर पहुंचा। शेरगढ़ के मंदिर के पीछे रविकांत को शराब पिलाई। रविकांत के नशे में होने के बाद मैंने उसके सिर पर 2 बार बड़ा पत्थर पटक दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविकांत की मौत होने के बाद मैंने शव को गड्ढे में फेंक दिया।