होम्योपैथी से टूटते व झड़ते बालों का इलाज संभव: डॉ. शिवानी
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
सवाई माधोपुर| टूटते व झड़ते बालों का भी अब होम्योपैथी से सफल इलाज होने लगा है। श्री साइन फिजियोथैरेपी होम्योपैथिक क्लीनिक की डॉक्टर शिवानी शर्मा ने बताया कि टूटते, झड़ते बालों का होम्योपैथी से इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि नागौर निवासी लक्ष्मण सिंह पिछले कई सालों से असमय बालों के झड़ने व टूटने से परेशान थे । इस समस्या से जूझने के साथ उन्होंने इसका इलाज कई जगह कराया। बाद में बालों का महंगा इलाज वह हेयर ट्रांसप्लांट जैसी महंगी स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए उन्होंने इस और ध्यान देना बंद कर दिया। इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने क्लिनिक आकर इलाज शुरू करवाने के बाद केवल 15 दिन में ही उन्हें फायदा मिला। अब लक्ष्मण सिंह अपने बालों को पहले की तरह देखकर काफी खुश हैं । वह डॉक्टर शिवानी द्वारा दिए गए इलाज से पूरी तरह संतुष्ट भी है।
Homeopathy Can Treat Hair Loss And Hair Fall: Dr. Shivani
होम्योपैथी से टूटते व झड़ते बालों का इलाज संभव: डॉ. शिवानी
सवाई माधोपुर14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
सवाई माधोपुर| टूटते व झड़ते बालों का भी अब होम्योपैथी से सफल इलाज होने लगा है। श्री साइन फिजियोथैरेपी होम्योपैथिक क्लीनिक की डॉक्टर शिवानी शर्मा ने बताया कि टूटते, झड़ते बालों का होम्योपैथी से इलाज संभव है। उन्होंने बताया कि नागौर निवासी लक्ष्मण सिंह प
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर