दिलावर बोले-सर्किट हाउस के बाथरूम में साबुन-पेस्ट स्वदेशी होने चाहिए:चित्तौड़गढ़ में स्वदेशी मेले में सांसद और विधायक के साथ झूला खाया
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस का भी निरीक्षण किया। सर्किट हाउस में निरीक्षण के समय वहां कुछ विदेशी उत्पाद पाए जाने पर नाराजगी जताई और उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए। दिलावर ने कहा- सर्किट हाउस में गया तो वहां देखा कि बाथरूम में साबुन, पेस्ट सभी स्वदेशी नहीं है, ऐसे में मैनेजर को बुला कर इन्हें हटाने की बात कही। हालांकि मैं उन्हें धन्यवाद कहूंगा कि मेरे कहते ही उन्होंने सिर्फ 5 मिनट में ही सभी कमरों से सब कुछ हटा दिया है। मंत्री ने कहा कि सरकारी परिसरों में स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग होना चाहिए, ताकि स्वदेशी को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के तबादले से जुड़े सवाल पर कहा कि शिक्षकों का कैडर जिला स्तर का होता है और यदि जिले से बाहर ट्रांसफर होता है तो वरीयता समाप्त हो जाती है। इसके बावजूद इस विषय पर मुख्यमंत्री जो भी फैसला करेंगे, उसकी पूरी तरह से पालना की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही फैसले लेगी। स्वदेशी मेले के अवलोकन के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वदेशी को लेकर स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनना चाहिए और यही हमारा मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने कहा- भारत में बने उत्पादों के उपयोग से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और विकास को नई गति मिलेगी। मंत्री ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे विदेशी सामान की जगह स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। सांसद और विधायक के साथ झूले में बैठे दिलावर में शहर में लगे स्वदेशी मेले में लगे झूले में भी झूले। इस दौरान उनके साथ सांसद सीपी जोशी और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं को एक साथ झूले में बैठा देख मेले में मौजूद लोगों में खास उत्साह नजर आया। इससे पहले वे मेले में उन्होंने राजस्थानी खाने का भी लुत्फ उठाया। नाडोलिया में सुना 'मन की बात' कार्यक्रम शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे। सर्किट हाउस में पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। थोड़ी देर रेस्ट करने के बाद वे सबसे पहले नाडोलिया पहुंचे। यहां उन्होंने बूथ पर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को सुना। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आम लोगों के साथ बैठकर देश और समाज से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री के विचार सुने। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता भी प्रसारित की गई, जिसे मंत्री मदन दिलावर ने ध्यान से सुना। मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं आज भी लोगों को प्रेरणा देती हैं और देशभक्ति की भावना को मजबूत करती हैं। स्वदेशी मेले का किया अवलोकन, स्टॉल देखकर ली जानकारी नाडोलिया से लौटने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक निजी प्रोग्राम में गए। उसके बाद वे चित्तौड़गढ़ में आयोजित स्वदेशी मेले पहुंचे। यहां उन्होंने मेले में लगे अलग-अलग स्टॉल का अवलोकन किया और स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि स्वदेशी मेले देश के कारीगरों, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए बहुत उपयोगी हैं। ऐसे आयोजनों से स्थानीय लोगों को अपने उत्पाद बेचने का मौका मिलता है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ते हैं। उन्होंने मेले की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की भी सराहना की। राजस्थानी ढाबे में देसी भोजन का लिया स्वाद स्वदेशी मेले के दौरान शिक्षा मंत्री ने वहां बने राजस्थानी ढाबे में पारंपरिक खाना किया। उन्होंने मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, कढ़ी पकोड़ा, सरसों का साग, पापड़ और राब जैसे देसी खाने का स्वाद लिया। मंत्री ने कहा कि यह खाना हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा है और स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें अपने पारंपरिक खाने को नहीं भूलना चाहिए। मंत्री ने ढाबे पर काम कर रहे लोगों की मेहनत की भी तारीफ की। सीताफल की आइसक्रीम खाई, स्वदेशी स्वाद की सराहना की खाना खाने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वदेशी मेले में सीताफल से बनी अलग-अलग तरह की आइसक्रीम भी खाई। मंत्री ने कहा कि ऐसे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने से किसानों को भी फायदा होगा। उन्होंने मौजूद लोगों से भी बातचीत की। पूरे समय सांसद, विधायक के अलावा रघु शर्मा, हर्ष वर्धन सिंह रुद, अनिल सिसोदिया, राजन माली मौजूद रहे।