सितंबर में जहर से युवक की मौत का मामला:हत्या के मामले में कांस्टेबल व निजी बैंककर्मी गिरफ्तार
भास्कर संवाददाता | सीकर सितंबर में जयपुर में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक कांस्टेबल व एक निजी बैंककर्मी को गिरफ्तार किया है। क्यांेकि जिस दिन युवक की मौत हुई थी। उस दिन सुबह से लेकर शाम तक कांस्टेबल व बैंककर्मी मनीष के साथ पार्टी में मौजूद थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिनको न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि पिपराली निवासी मनीष भामू की जयपुर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में कांस्टेबल मुकेश उर्फ प्रदीप दड़िया निवासी गुंगारा व निजी बैंककर्मी मनोज कुमार निवासी तारपुरा को गिरफ्तार किया गया है। मनीष की हत्या के केस में नामजद होने पर कांस्टेबल प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस लाइन में रह रहा था। मनीष भामू की मौत की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि उसकी मौत जहर देने से हुई थी। उसे अत्यधिक शराब पिलाई गई थी। मनीष जिस गाड़ी में जयपुर पहुंचा था, उस गाड़ी में कांस्टेबल प्रदीप सहित कई कई लोग थे। पिपराली के भामुओं की ढाणी के प्यारेलाल का कहना था कि 29 सितंबर को दोपहर उसके भाई मनीष को महिपाल नाम का आदमी नवलगढ़ रोड पर बगिया होटल के पास से अपनी गाड़ी में बैठाकर रानोली लेकर गया, जहां शराब पार्टी चल रही थी। मनीष ने इस गैंग के लोगों की श्रवण के साथ जमीन के विवाद में हुई मारपीट के मुकदमे में अपनी 5 बीघा जमीन श्रवण को गिरवी रखी थी। ऐसे में गैंग के लोगों को ये बात खटक रही थी कि बीच में मनीष कहां से आ गया।
.
सितंबर में जयपुर में हुई एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक कांस्टेबल व एक निजी बैंककर्मी को गिरफ्तार किया है। क्यांेकि जिस दिन युवक की मौत हुई थी। उस दिन सुबह से लेकर शाम तक कांस्टेबल व बैंककर्मी मनीष के साथ पार्टी में मौजूद थे। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जिनको न्यायालय ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि पिपराली निवासी मनीष भामू की जयपुर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण में कांस्टेबल मुकेश उर्फ प्रदीप दड़िया निवासी गुंगारा व निजी बैंककर्मी मनोज कुमार निवासी तारपुरा को गिरफ्तार किया गया है। मनीष की हत्या के केस में नामजद होने पर कांस्टेबल प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस लाइन में रह रहा था। मनीष भामू की मौत की फॉरेंसिक जांच में सामने आया है कि उसकी मौत जहर देने से हुई थी। उसे अत्यधिक शराब पिलाई गई थी।