जिले के युवा टेक्नोलॉजी व खेल के क्षेत्र में तलाशें रोजगार की नई संभावनाएं: राजीव
भास्कर न्यूज | बारां केंद्र सरकार नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिले के भ्रमण के दौरान आकांक्षी जिला कार्यक्रम सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की। उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ समीक्षा बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति, प्रभाव और जमीनी क्रियान्वयन की विस्तार से जानकारी ली। अतिरिक्त सचिव ठाकुर ने मिनी सचिवालय में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने नीति आयोग के अंतर्गत उपलब्ध बजट, विकास कार्यों की प्रगति तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर से लेकर ब्लॉक एवं जिला स्तर पर संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से प्रशासनिक कार्यप्रणाली, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जनसामान्य तक लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया के संबंध में बारीकी से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 250 तक की आबादी के गांवों को सड़क से जोड़ने की योजना, दूरस्थ प्राथमिक विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था सहित सभी विद्यालयों में अलग से गर्ल्स टॉयलेट निर्माण, सहरिया परिवारों को पोषण किट वितरण, बकरी पालन, कुपोषण प्रबंधन, सूक्ष्म सिंचाई, आंगनबाड़ी, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, बिजली सप्लाई, चिकित्सा सहित अन्य योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्हें पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में संचालित की जा रही योजनाओं के लक्ष्यों व उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान अतिरिक्त सचिव ठाकुर ने कहा कि एआई के दौर में दूरस्थ गांवों के आमजन तक भी टेक्नोलॉजी की पहुंच होनी चाहिए। जिससे उनकी कार्यकुशलता बढ़े और उन्हें इसका लाभ मिले। साथ ही देश में आगामी वर्षों में होने वाले कॉमन वेल्थ खेलों के दृष्टिगत खेलों के माध्यम से रोजगार की संभावनाएं तलाश करते हुए इस पर फोकस किया जाए। उन्होंने खटका मॉडल विलेज, मिशन लाइट हाऊस व लक्ष्मीपुरा में मल्टी परपज सेंटर के कार्यों की सराहना भी की। बैठक के दौरान अतिरिक्त सचिव ने विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वितरण, मां-बाड़ी केंद्रों की स्थिति, स्वास्थ्य भवनों की कार्यप्रणाली, विभिन्न विभागीय योजनाएं, जल संरक्षण कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के भवन निर्माण एवं सड़कों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्य, सहारिया मॉडल कॉलोनियां, स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, सीएसआर फंड से किए गए कार्य पर भी चर्चा की। किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीणा ने आकांक्षी ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की मांग रखते हुए आवश्यक सुझाव दिए। इस पर अतिरिक्त सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु ठोस प्रयास करने और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप नवाचार अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नए नवाचारों को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने दी जानकारी कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अतिरिक्त सचिव ठाकुर को वनधन विकास केंद्र, पोषित बारां, सहरिया आवासीय कॉलोनी, मोबाइल मेडिकल वेन, ज्ञानदीप केंद्र, डिजिटल लर्निंग आदि कार्यों के बारे में जानकारी दी। बताया कि देश का पहला मल्टीपरपज सेंटर जिले में बनाया गया है। बैठक में एडीएम भंवरलाल जनागल, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जबर सिंह, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार एवं विश्वजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव सक्सेना, एनआईसी के उप निदेशक पूनम पाटनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। आज भी रहेंगे प्रवास पर अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर शनिवार को भी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सुबह 9 बजे बारां ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडोला छापर में आरओ सिस्टम एवं सोलर पैनल का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे बहादुरगंज में पॉलीहाउस, सोलर, फार्म पोंड एवं ड्रिप सिंचाई, 11.15 बजे चरड़ाना में महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं डांग कार्यों तथा दोपहर 12 बजे ग्राम छेलाबेल में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निरीक्षण करेंगे।