सोनी ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन ने स्पेस गुप्ता को किया सम्मानित
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भरतपुर| नीमदा गेट स्थित सोनी ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के चेयरमैन विकास सोनी द्वारा भुसावर के अनिल कुमार गुप्ता पूर्व राजकीय प्रधानाचार्य डाइट के पुत्र स्पेस गुप्ता को इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया 6वीं रैंक प्राप्त करने पर परिवार का स्वागत किया। चेयरमैन विकास सोनी ने बताया कि स्पेस गुप्ता द्वारा इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया में 6वीं रैंक प्राप्त कर माता पिता के साथ भरतपुर जिले का नाम रोशन किया। संस्था चेयरमैन कहा कि सोनी एकेडमी के अनेकों विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ है। कार्यक्रम के अवसर पर सोनी प्रधानाचार्य सीताराम शर्मा, मनोज कुमार सोनी, राजेन्द्र सिंह, मनोज भारद्वाज, लोकेश अवस्थी, विवेक पलिया आदि मौजूद रहे।
सोनी ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन ने स्पेस गुप्ता को किया सम्मानित
भरतपुर14 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भरतपुर| नीमदा गेट स्थित सोनी ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के चेयरमैन विकास सोनी द्वारा भुसावर के अनिल कुमार गुप्ता पूर्व राजकीय प्रधानाचार्य डाइट के पुत्र स्पेस गुप्ता को इंजीनियरिंग में ऑल इंडिया 6वीं रैंक प्राप्त करने पर परिवार का स्वागत किया। चेयरमैन विकास
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर