पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन, हाई बीट्स पर पंजाबी गानों ने मचाया धमाल
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार एपी ढिल्लो ने जयपुर में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हजारों संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। ‘वन ऑन वन इंडिया टूर’ के आखिरी कॉन्सर्ट के तहत आयोजित यह भव्य कार्यक्रम जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ, जहां युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लो ने अपने सुपरहिट गानों से ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर झूम उठा। जैसे ही मंच पर एपी ढिल्लो की एंट्री हुई, दर्शकों ने तालियों और शोर-शराबे से उनका स्वागत किया। उन्होंने एक के बाद एक अपने पॉपुलर ट्रैक्स पेश किए, जिन पर फैंस देर रात तक थिरकते रहे। उनकी दमदार आवाज, एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस और शानदार लाइटिंग ने इस कॉन्सर्ट को यादगार बना दिया। अभिषेक शर्मा की एंट्री बनी आकर्षण का केंद्र इस शानदार संगीतमय शाम का सबसे बड़ा सरप्राइज उस वक्त देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा मंच पर पहुंचे। अभिषेक की अचानक हुई एंट्री से दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया। एपी ढिल्लो ने न सिर्फ उनके साथ मंच साझा किया, बल्कि उनके साथ परफॉर्म भी किया। इस खास पल को देखने के लिए फैंस ने अपने मोबाइल कैमरों में तस्वीरें और वीडियो कैद किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। युवाओं में दिखा जबरदस्त क्रेज JECC में आयोजित इस कॉन्सर्ट में जयपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। हर उम्र के संगीत प्रेमी एपी ढिल्लो के गानों पर झूमते नजर आए। पंजाबी बीट्स, मॉडर्न म्यूज़िक और लाइव परफॉर्मेंस का यह संगम युवाओं के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं था। एपी ढिल्लो ने अपने कई चर्चित हिट नंबर सुनाकर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं। हर गाने के साथ भीड़ का उत्साह बढ़ता गया और माहौल पूरी तरह म्यूजिकल एनर्जी से भर गया। कॉन्सर्ट के अंत में फैंस ने एपी ढिल्लो को लंबे समय तक तालियों और नारों के साथ विदाई दी। एपी ने कॉन्सर्ट में ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, इनसेन, समर हाई, टोक्सिक, विद यू, ट्रू स्टोरी, एरोगेंट सहित कई गानों को सुनाया।