भतीजी के ससुराल-पक्ष ने किया सरिए से हमला:जीजा व चाचा घायल,साउंड नहीं बजने के विवाद में बोलने पर हुआ था झगड़ा
गोद भराई के कार्यक्रम में डीजे का साउंड ठीक से नहीं बजने के विवाद पर बीच में बोलने पर दो परिवारों में झगड़ा हो गया। भतीजी के ससुराल पक्ष के लोगों ने पीहर पक्ष के लोगों से मारपीट कर दी। मारपीट में भतीजी के चाचा मुकेश के सिर पर व मुकेश के जीजा के पैर में चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए आज कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। घटना बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र परानियां गांव की है। घटना 29 दिसंबर रात 9 बजे की है। अनंतपुरा क्रेशर बस्ती कोटा निवासी मुकेश ओढ़ ने बताया कि 29 दिसंबर को परिवार सहित भतीजी पिंकी की गोद भराई के कार्यक्रम में परानियां गए थे। रात 9 बजे करीब भतीजी के सुसराल में अलाव ताप रहे थे। उस दौरान वहां साउंड बज रहा था। साउंड की आवाज कम आ रही थी। इसी बात को लेकर भतीजी के ससुराल पक्ष वाले साउंड वाले से झगड़ रहे थे। दोनों की बहस में मैं बीच में बोल गया। मैने समझाया गरीब आदमी की जैसी व्यवस्था थी उसने वैसा साउंड लगा दिया। रात को दूसरा साउंड कहां से लाएगा। मेरी इसी बात से गुस्सा होकर भतीजी के ससुराल पक्ष के चाचा ताऊ भड़क गए। एक ने मेरे सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। मेरे सिर से खून निकलने लगा। मैं जैसे तैसे जान बचाकर वहां निकला। इस बीच मेरे जीजा अशोक बीच बचाव में आए तो उनके ऊपर सरिए से वार कर दिया। जीजा का एक पैर तोड़ दिया। इसकी शिकायत देने भंवरगढ़ थाने गए तो पुलिस ने पहले इलाज कराने को कहा। जिसके बाद कोटा आ गए। डॉक्टर ने जीजा के पैर का ऑपरेशन करने की बोला है। भंवरगढ़ थाना SHO गोपी लाल आर्य ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। घायल पक्ष थाने पहुंचा था। मौके पर मौजूद डीओ ने पहले हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराने को कहा था। उसके बाद वो शिकायत देने थाने नहीं पहुंचे। --- ये खबर भी पढ़ें 'मेरे भाई को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला':युवक बोला- कार्रवाई नहीं हुई तो सुसाइड कर लूंगा, घर से उठाकर ले गए थे झालावाड़ के कच्ची बस्ती निवासी रवि ने कहा-मेरे भाई ने किसी से लड़ाई नहीं की थी, फिर भी पुलिस वाले उसको उठाकर ले गए। बाद में मैंने पता किया तो पता चला कि पुलिस वाले मेरे भाई को मारपीट कर हॉस्पिटल में फेंक गए हैं। उन पुलिस वालों पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं अस्पताल में ही सुसाइड कर लूंगा। दो पुलिस वालों को मैं जानता हूं।(पूरी खबर पढ़ें)