भीलवाड़ा | बापू नगर बंजारा बस्ती स्थित कियोस्क पर पहले अतिक्रमण किया। जब पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ, तो कार्रवाई से पहले ही कियोस्क को तोड़ दिया गया। आरोप है कि कियोस्क के शटर और अन्य सामान को निकालकर कबाड़ में बेच दिया। लोगों का कहना है कि यह सरकारी संपत्ति थी, जिसे नुकसान पहुंचाया गया। अब मलबा हटाकर नई जगह पर दोबारा अतिक्रमण की तैयारी की जा रही है। लोगों ने प्रशासन से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। -सत्यनारायण शर्मा
Action Should Be Taken Against Those Who Damage Government Property
सरकारी संपत्ति नुकसान करने पर कार्रवाई हो
भीलवाड़ा3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भीलवाड़ा | बापू नगर बंजारा बस्ती स्थित कियोस्क पर पहले अतिक्रमण किया। जब पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ, तो कार्रवाई से पहले ही कियोस्क को तोड़ दिया गया। आरोप है कि कियोस्क के शटर और अन्य सामान को निकालकर कबाड़ में बेच दिया। लोगों का कहना
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर