जयपुर में परकोटे-हेरिटेज जगहों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण:स्वायत्त शासन सचिव ने अवैध अतिक्रमणों को हटाने के दिए निर्देश, बाजार में गंदगी देखकर हुए नाराज
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर को स्वच्छ और सरंक्षण रखने के उद्देश्य से अधिकारी निरीक्षण करने निकले। अधिकारी पैदल ही जयपुर के बाजारों में घूमे और गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। अवैध अतिक्रमण करने वालों और खुले में कचरा डालने वालों को चेताया। 17 सीसी का नोटिस देने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव वी.श्रीनिवासन के निर्देशानुसार शासन सचिव रवि जैन, निदेशक प्रतीक जुईकर, नगर निगम जयपुर आयुक्त डॉ गौरव सैनी बुधवार को निरीक्षण करने निकले थे। शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा केवल पहचान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। शहर को संरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाए रखने के लिए धरातल पर ठोस और सतत प्रयास जरूरी है। दुकानों के बाहर डस्टबिन नहीं मिलने पर काटा चालान शासन सचिव सबसे पहले अजमेरी गेट पहुंचे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिन दुकानों के पास डस्टबिन नहीं रखे मिले, उनका तुरंत चालान काटने के निर्देश दिए गए। टिक्की वालों के रास्ते पर गंदगी मिलने पर संबंधित सीएसआई पर नाराजगी जाहिर की। इसके चांदपोल पहुंचे और अस्थाई अतिक्रमण पर तत्काल रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। खुले में कचरा डालने वालों पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज, जौहरी बाजार, संजय बाजार सहित अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया। संजय बाजार में कई जगहों पर गंदगी देखकर सीएसआई को डांट लगाई। 17 सीसी का नोटिस देने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अस्थाई/अवैध अतिक्रमणों को हटाने, खराब पड़ी लाइटों को ठीक करने, मुख्य जगहों पर फुलवारी, ग्रीनरी लगाकर उनका सौन्दर्यीकरण और आवश्यक सिविल काम करने के निर्देश दिए। आमजन से अपील, खुले में कचरा न डालें निरीक्षण के दौरान शासन सचिव ने आमजन से संवाद किया। शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए जनभागीदारी की भी अपील की। उन्होंने अपील की कि नागरिक खुले में कचरा न डालें, सार्वजनिक स्थानों को गंदा न करें और ऐतिहासिक जयपुर शहर की विरासत को सहजने में प्रशासन का सहयोग करें। शासन सचिव ने बताया कि वर्तमान में पर्यटन सीजन पीक पर है। देश-दुनिया से हजारों पर्यटक शहर घूमने आ रहे है इसलिए जयपुर शहर की विरासत को संरक्षित रखने और सौन्दर्य को बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में जयपुर को अग्रणी स्थान पर लाने का आह्वान उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हेरिटेज स्थलों,मुख्य मार्गों और बाजारों में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई होगी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में जयपुर को अग्रणी स्थान पर लाने का आह्वान करते हुए जोन वार सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। सभी उपायुक्तों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के सभी वार्डों का निरीक्षण हर दिन सुबह और दोपहर को अनिवार्य रूप से करें। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के स्वरूप को और ज्यादा निखारना है। अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहें।