विभागीय आदेश जारी कर नियमित करने की मांग:पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झालावाड़ में राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के नियमितीकरण और अनुभव में छूट संबंधी बजट घोषणा के विभागीय आदेश जारी करने की मांग को लेकर दिया गया। संघ ने बताया कि बजट सत्र 2025-26 में अनुभव में 2 वर्ष की छूट की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस घोषणा के संबंध में अभी तक कोई विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ है। संगठन ने मांग की है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द विभागीय आदेश जारी करे और पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को नियमित करे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला संरक्षक छीतरलाल दांगी, उपाध्यक्ष हरि बल्लभ मीणा, दिनेश वैष्णव, धर्मेंद्र गौतम, ओम प्रकाश गुप्ता, तरवर सिंह चंद्रावत, चंद्र सिंह तंवर, ओम प्रकाश मीणा, रमेश चंद्र वर्मा, रमेश गोस्वामी, दिनेश शर्मा, हरदेराम चौधरी, बनवारी लाल मीणा, रामबाबू मीणा, महेश कुमार सेन, जगदीश मीणा, बनवारी लाल मीणा और गोपाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
झालावाड़ में राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों के नियमितीकरण और अनुभव में छूट संबंधी बजट घोषणा के विभागीय आदेश जारी करने की मांग को लेकर दिया गया।
.
संघ ने बताया कि बजट सत्र 2025-26 में अनुभव में 2 वर्ष की छूट की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस घोषणा के संबंध में अभी तक कोई विभागीय आदेश जारी नहीं हुआ है।
संगठन ने मांग की है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द विभागीय आदेश जारी करे और पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को नियमित करे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला संरक्षक छीतरलाल दांगी, उपाध्यक्ष हरि बल्लभ मीणा, दिनेश वैष्णव, धर्मेंद्र गौतम, ओम प्रकाश गुप्ता, तरवर सिंह चंद्रावत, चंद्र सिंह तंवर, ओम प्रकाश मीणा, रमेश चंद्र वर्मा, रमेश गोस्वामी, दिनेश शर्मा, हरदेराम चौधरी, बनवारी लाल मीणा, रामबाबू मीणा, महेश कुमार सेन, जगदीश मीणा, बनवारी लाल मीणा और गोपाल मीणा सहित सैकड़ों की संख्या में पंचायत शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित रहे।