रोटरी भव्य डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी विजिट और टीशर्ट के साथ बैनर एवं पोस्टर का लोकार्पण
बीकानेर| रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा की ओर से 9 से 11 जनवरी को सादुल क्लब मैदान में आयोजित होने वाले रोटरी भव्य डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीम के खिलाड़ियों को दी जाने वाली टीशर्ट का लोकार्पण एवं बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। टूर्नामेंट को चेयरमैन पुनीत हर्ष के बताया कि टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक पदम बोथरा, शशि मोहन मूंधड़ा, अनिल माहेश्वरी, राजेश चुरा, मनीष तापड़िया, राजेंद्र बलेचा, अमित नवाल, ओम बिहानी, कैलाश कुमावत, डॉ. विनय गर्ग, विमल चांडक एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने टीशर्ट का लोकार्पण किया गया। साथ ही टूर्नामेंट पोस्टर एवं बैनर का विमोचन भी किया गया। टूर्नामेंट में अजमेर, अलवर, जोधपुर,ग्वालियर, भिवाड़ी, नसीराबाद बीकानेर सहित लगभग 10 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।
बीकानेर| रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा की ओर से 9 से 11 जनवरी को सादुल क्लब मैदान में आयोजित होने वाले रोटरी भव्य डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली टीम के खिलाड़ियों को दी जाने वाली टीशर्ट का लोकार्पण एवं बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किय
.
टूर्नामेंट को चेयरमैन पुनीत हर्ष के बताया कि टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक पदम बोथरा, शशि मोहन मूंधड़ा, अनिल माहेश्वरी, राजेश चुरा, मनीष तापड़िया, राजेंद्र बलेचा, अमित नवाल, ओम बिहानी, कैलाश कुमावत, डॉ. विनय गर्ग, विमल चांडक एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने टीशर्ट का लोकार्पण किया गया। साथ ही टूर्नामेंट पोस्टर एवं बैनर का विमोचन भी किया गया। टूर्नामेंट में अजमेर, अलवर, जोधपुर,ग्वालियर, भिवाड़ी, नसीराबाद बीकानेर सहित लगभग 10 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी।