तपोवन पुनर्वास संस्थान में ‘चार साहिबजादे’ फिल्म से युवाओं को धर्मनिष्ठा का संदेश
भास्क संवाददाता | श्रीगंगानगर तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान ने नववर्ष के अवसर पर युवा पीढ़ी और नशा पीड़ितों को भारतीय इतिहास, धर्म और बलिदान के मूल्यों से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में उपचाराधीन नशा पीड़ितों को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों चार साहिबजादों की वीरता पर आधारित फिल्म दिखाई गई। राजस्थान मजहबी सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष लाल सिंह मट्टू और सरबत खालसा पंथ ऑल इंडिया रंगरेटा यूथ मंच के महासचिव रघुवीर सिंह घारू ने संबोधन में धर्मनिष्ठा और अटल साहस का महत्व बताया। नववर्ष पर नशा पीड़ितों ने नशा छोड़ने और बेहतर जीवन जीने की शपथ ली। साथ ही चार साहिबजादों के जीवन पर प्रदर्शनी आयोजित कर बच्चों को शहीदों के आदर्शों से अवगत कराया गया।
.
तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान ने नववर्ष के अवसर पर युवा पीढ़ी और नशा पीड़ितों को भारतीय इतिहास, धर्म और बलिदान के मूल्यों से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में उपचाराधीन नशा पीड़ितों को गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों चार साहिबजादों की वीरता पर आधारित फिल्म दिखाई गई।
राजस्थान मजहबी सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष लाल सिंह मट्टू और सरबत खालसा पंथ ऑल इंडिया रंगरेटा यूथ मंच के महासचिव रघुवीर सिंह घारू ने संबोधन में धर्मनिष्ठा और अटल साहस का महत्व बताया। नववर्ष पर नशा पीड़ितों ने नशा छोड़ने और बेहतर जीवन जीने की शपथ ली। साथ ही चार साहिबजादों के जीवन पर प्रदर्शनी आयोजित कर बच्चों को शहीदों के आदर्शों से अवगत कराया गया।