सफलता सीधी रेखा नहीं, साहस व दृढ़ता से तय होने वाली यात्रा
▶ सीईओ ऑफ द इन्फ्लुएंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ▶ संयुक्त राज्य अमेरिका में इडाहो प्रौद्योगिकी परिषद के बोर्ड अध्यक्ष ▶ InTimeTec पिछले दस वर्षों में नौ बार Inc5000 की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों की सूची में शामिल रही है। अचीवमेंट्स 1995 में एमएनआईटी जयपुर से इंजीनियरिंग पूरी होने के साथ ही जीवन में एक नई शुरुआत हुई। क्लास के टॉप-5 छात्रों में शामिल होना मेरे लिए सिर्फ एक उपलब्धि नहीं था, बल्कि यह प्रमाण था कि कॉलेज के दिनों में की गई मेहनत, अनुशासन और जिम्मेदारी ने मुझे सही दिशा में आगे बढ़ाया। यही सीख आगे चलकर मेरी पहचान बनी और उसी ने मुझे एक आंत्रप्रिन्योर बनने की राह दिखाई। एक ऐसी राह, जिसने ‘इनटाइम टेक’ की नींव रखी। मेरे प्रोफेशनल कॅरियर की शुरुआत टाटा ग्रुप से हुई, जहां मैंने काम और ऑर्गेनाइजेशनल कल्चर को समझा। वहीं से मिले अनुभव और सीख मुझे अमेरिका तक ले गई, जहां एचपी में काम करने का मौका मिला। 2008 में जब इनटाइम टेक की शुरुआत की, तब एक ही उद्देश्य था कि कुछ ऐसा बनाना है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए और एक ऐसा ऑर्गेनाइजेशन तैयार करना जो सिर्फ काम ही नहीं, बल्कि एक सोच को आगे बढ़ाए। करीब तीन दशक के कॅरियर में चुनौतियां भी कम नहीं आईं। कई बार गिरा, कई बार असफल हुआ, पर मैंने असफलता को कभी स्थायी नहीं माना। जीवन के उतार-चढ़ावों ने मुझे सिखाया कि सफलता सीधी रेखा नहीं होती, बल्कि साहस और दृढ़ता से तय होने वाली यात्रा होती है। मेरी कहानी की शुरुआत एक छोटे-से कस्बे (ब्रज नगर, जिला डीग) से होती है। पिता के देहांत के बाद मां ने अकेले मेरी परवरिश की। न पैसे थे, न संसाधन। यहां तक कि पांचवीं कक्षा तक स्कूल भी नहीं गया था। इन्हीं संघर्षों ने मेरे अंदर वो जुनून पैदा किया, जिसने मुझे आगे धकेला। यही कमी मेरी सबसे बड़ी ताकत बनी। मेरी प्रेरणा हमेशा यही रही कि दुनिया मुझे भी बेहतर मिले और मैं दुनिया के लिए कुछ बेहतर कर सकूं। रिश्ते बनाना, लोगों के जीवन को बेहतर करना और उनके लिए अवसर पैदा करना, यही मेरे लिए सफलता की असली परिभाषा है। जब आप दूसरों के लिए अच्छा करते हैं, तो जीवन खुद आपके लिए रास्ते खोल देता है। मेरे जीवन में भगवान शिव का विशेष स्थान है। वे देना जानते हैं- बिना किसी बदले की अपेक्षा के। विष को गले में धारण करना हो या गंगा को सिर पर, यह त्याग और समर्पण का प्रतीक है। जीत कुमार इनटाइम टेक के सीईओ