वकील-तहसीलदार विवाद की एडीएम सिटी करेंगे जांच:वकीलों ने तहसील ऑफिस में किया था हंगामा, बिना वकालतनामे के जमानत लेने के लगाए थे आरोप
कोटा में वकील और तहसीलदार के बीच हुए विवाद की जांच अब एडीएम सिटी करेंगे। हालांकि मंगलवार तक न तहसीलदार की ओर से न ही वकील की ओर से लिखित शिकायत की गई थी। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण जिला कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए हैं। इस बारे में एडीएम सिटी अनिल सिंघल ने कहा- आज ही जांच की शुरुआत की है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। बता दें 28 दिसंबर को शाम को वकील से मारपीट के मामले में शांति भंग में पकड़े गए आरोपियों को तहसीलदार कोर्ट में पेश करने के मामले में वकील व तहसीलदार के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद वकील ने हंगामा कर दिया था। वकील ने तहसीलदार पर पैसा लेकर जमानत लेने के आरोप लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 29 दिसंबर को वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग की थी। ये खबर भी पढ़ें- वकीलों का तहसील ऑफिस में हंगामा, तहसीलदार को धमकाया:बोले- कोर्ट में आना, तहसीलदारी निकाल देंगे तेरी; आरोप- बिना वकालतनामे जमानत दी कोटा में वकीलों ने तहसीलदार के चेंबर के बाहर हंगामा कर दिया। एक वकील ने तहसीलदार को धमकाया और कोर्ट में देख लेने की धमकी दी। वकील ने कहा- आना अब कोर्ट में...सारी तहसीलदारी निकाल देंगे तेरी। हमें कानून सीखा रहा है। पैसे लेकर जमानत पर छोड़ता है। मामला एक वकील से मारपीट के आरोपियों को तहसील ऑफिस में पेश करने से जुड़ा है। वकीलों ने 28 दिसंबर को शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच लाडपुरा तहसील ऑफिस में हंगामा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। (पूरी खबर पढ़ें)
कोटा में वकील और तहसीलदार के बीच हुए विवाद की जांच अब एडीएम सिटी करेंगे। हालांकि मंगलवार तक ना तहसीलदार की ओर से ना ही वकील की ओर से किसी को भी लिखित शिकायत की गई थी। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने जिला कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए है। इस बारें एडीएम सिटी अनिल सिंघल का कहना है कि आज ही जांच की शुरुआत की है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। बता दें 28 दिसंबर को शाम को वकील से मारपीट के मामले में शांति भंग में पकड़े गए आरोपियों को तहसीलदार कोर्ट में पेश करने के मामले में वकील व तहसीलदार के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद वकील ने हंगामा कर दिया। वकील ने तहसीलदार पर पैसा लेकर जमानत लेने के आरोप लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 29 दिसंबर को वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग की थी। ये खबर भी पढ़े- वकीलों का तहसील ऑफिस में हंगामा, तहसीलदार को धमकाया:बोले- कोर्ट में आना, तहसीलदारी निकाल देंगे तेरी; आरोप- बिना वकालतनामे जमानत दी कोटा में वकीलों ने तहसीलदार के चेंबर के बाहर हंगामा कर दिया। एक वकील ने तहसीलदार को धमकाया और कोर्ट में देख लेने की धमकी दी। वकील ने कहा- आना अब कोर्ट में...सारी तहसीलदारी निकाल देंगे तेरी। हमें कानून सीखा रहा है। पैसे लेकर जमानत पर छोड़ता है। मामला एक वकील से मारपीट के आरोपियों को तहसील ऑफिस में पेश करने से जुड़ा है। वकीलों ने 28 दिसंबर को शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच लाडपुरा तहसील ऑफिस में हंगामा किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।