कलाम योजना में एलोरा की गुफाएं देखेंगे झुंझुनूं के स्टूडेंट्स:बोले- नेतृत्व क्षमता का विकास और इतिहास जानने की पहल
किताबी ज्ञान की सीमाओं से बाहर निकलकर अब प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी देश की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक वैभव को करीब से निहारेंगे। राजस्थान सरकार की 'एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना' के तहत शिक्षा विभाग आगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में अंतरराज्यीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष यात्रा के लिए चूरू, झुंझुनूं व सीकर से कुल 150 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें झुंझुनूं जिले के 50 होनहारों को भी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक वैभव समझने का अवसर मिलेगा। चूरू से रवाना 10 दिन का होगा सफर माध्यमिक शिक्षा के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (एडीईओ) राजेश हलवान ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार की गई यह यात्रा 7 जनवरी को चूरू मंडल मुख्यालय से शुरू होगी। 10 दिनों तक चलने वाला यह सफर विभिन्न राज्यों के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों से होते हुए 16 जनवरी को वापस चूरू में ही संपन्न होगा। इस यात्रा में चूरू मंडल के तीनों जिलों (झुंझुनूं, सीकर और चूरू) के 50-50 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इन स्थलों पर जाएंगे शिक्षा विभाग ने यात्रा का मार्ग इस प्रकार तय किया है कि विद्यार्थियों को आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ गौरवशाली इतिहास की जानकारी भी मिल सके। यह दल पुष्कर, उज्जैन (महाकाल), ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, शिरडी और नासिक की यात्रा करेगा। इसी तरह से एलोरा की गुफाएं, मंदसौर और चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक दुर्ग की यात्रा भी की जाएगी। एडीईओ राजेश हलवान ने बताया कि योजना का लक्ष्य केवल भ्रमण नहीं, बल्कि मेधावी छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान से रूबरू कराना है। इससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यह है कलाम व्यक्तित्व विकास योजना पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी बोझ से दूर कर व्यावहारिक अनुभव, सांस्कृतिक समझ और नेतृत्व क्षमता प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रदेशभर के लगभग 2000 मेधावी विद्यार्थियों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता (मेरिट) और विभिन्न सह-शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।