नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:मथुरा क्षेत्र में बुर्का पहनकर छिपा था, जेल प्रहरी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर घर बुलाया था
धौलपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरा क्षेत्र में बुर्का पहनकर महिला के भेष में छिपा हुआ था। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा। धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी ने नाबालिग और उसके भाई को जेल प्रहरी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया था। इसके बाद उसने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया और नाबालिग के साथ रेप किया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मथुरा के पास छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, एएसआई शिव गणेश और कॉन्स्टेबल रविंद्र मौके पर पहुंचे। वहां आरोपी महिला के भेष में बुर्का पहने मिला। पुलिस को देखते ही आरोपी खेतों की ओर भागा। हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने उसका पीछा किया। खेतों में खुले बिजली के तारों के बावजूद, उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। एसपी सांगवान ने बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद जब आरोपी मौके से भागा था, तब उत्तेजित भीड़ ने उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इस दौरान आरोपी का एक रिश्तेदार घायल हो गया था। हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने भीड़ से बचाकर उस घायल रिश्तेदार को अपने कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था।
धौलपुर पुलिस ने नाबालिग से रेप के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मथुरा क्षेत्र में बुर्का पहनकर महिला के भेष में छिपा हुआ था। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोचा।
.
धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि यह घटना 15 दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपी ने नाबालिग और उसके भाई को जेल प्रहरी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया था। इसके बाद उसने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया और नाबालिग के साथ रेप किया।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मथुरा के पास छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर कोतवाली थाने से हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, एएसआई शिव गणेश और कॉन्स्टेबल रविंद्र मौके पर पहुंचे। वहां आरोपी महिला के भेष में बुर्का पहने मिला। पुलिस को देखते ही आरोपी खेतों की ओर भागा।
हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने उसका पीछा किया। खेतों में खुले बिजली के तारों के बावजूद, उन्होंने आरोपी को दबोच लिया।