मंदसौर सराफा कारोबारी फायरिंग केस: निंबाहेड़ा के ज्वेलर की मौत:आपसी लेन-देन में हुआ था झगड़ा; महिला पर चाकू से वार, व्यापारी को मारी गोली
मध्य प्रदेश के मंदसौर में सराफा कारोबारी के घर फायरिंग की वारदात में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। मरने वालों में एक चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा निवासी विकास सोनी है। विकास सोनी के शव के पास पिस्टल और चाकू भी बरामद किए गए हैं। घटना मंदसौर के गोल चौराह क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8ः30 बजे की है। पड़ोसियों ने गोली की आवाज सुनी तो पुलिस को घटना की सूचना दी। एसपी विनोद कुमार मीणा, एडिशनल एसपी टीएस बघेल समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना से जुड़े PHOTOS मृतकों की पहचान मंदसौर के सराफा व्यापारी दिलीप जैन, उनकी पत्नी रेखा जैन और निंबाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) निवासी विकास सोनी (35) के रूप में हुई है। विकास सोनी की निंबाहेड़ा में ज्वेलर्स की दुकान है। जेवर बनाने का काम करता था दिलीप मिली जानकारी के अनुसार, दिलीप जैन छिंगावत व्यापारियों का सोना लेकर जेवर बनाने का काम करते थे। मंदसौर और आसपास के कई व्यापारी उनके पास काम करवाने आते थे। दंपती की हत्या कर सुसाइड की आशंका बुधवार रात करीब 8ः30 बजे विकास सोनी दिलीप जैन के घर पहुंचा। उस समय घर में दिलीप जैन और पत्नी रेखा जैन मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और झूमाझटकी हुई। बीच-बचाव करने रेखा जैन आगे आईं तो विकास ने दिलीप पर फायर किया और रेखा पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद विकास ने खुद को भी गोली मार ली। पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पिस्टल और चाकू जब्त सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दिलीप जैन, रेखा जैन और विकास सोनी के शव पड़े थे। विकास सोनी के हाथ से एक पिस्टल और एक चाकू जब्त किया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मंदसौर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस व्यापारिक लेन-देन और आपसी रंजिश सहित सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। विकास सोनी घर में अकेला कमाने वाला था। उसकी निंबाहेड़ा में अपना ज्वेलर्स के नाम से दुकान थी। विकास के पिता गोपाल सोनी की कोरोना में डेथ हो गई थी। विकास के दो लड़के हैं।




