विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी के व्याख्याता व विद्यार्थियों का सम्मान
भास्कर संवाददाता | चूरू विश्व हिन्दी दिवस पर शिक्षक दंपती अमर सिंह किशनावत व मनीषा चारण ने हिन्दी के व्याख्याता व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। राउमावि नाकरासर के हिन्दी व्याख्याता विजय कुमार मीणा तथा बोर्ड परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय में 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाली नाकरासर की आईना मेघवाल, ललिता कुमारी व मैणासर की नाजमिन का सम्मान किया गया। किशनावत ने बताया कि सम्मान स्वरूप व्याख्याता मीणा को ट्रॉफी, डायरी व कलम प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान व रूचि जागृत करना है।
.
विश्व हिन्दी दिवस पर शिक्षक दंपती अमर सिंह किशनावत व मनीषा चारण ने हिन्दी के व्याख्याता व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
राउमावि नाकरासर के हिन्दी व्याख्याता विजय कुमार मीणा तथा बोर्ड परीक्षा 2025 में हिन्दी विषय में 95 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाली नाकरासर की आईना मेघवाल, ललिता कुमारी व मैणासर की नाजमिन का सम्मान किया गया। किशनावत ने बताया कि सम्मान स्वरूप व्याख्याता मीणा को ट्रॉफी, डायरी व कलम प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान व रूचि जागृत करना है।