रूस ने पुतिन के घर पर 'हमले का वीडियो' किया जारी, यूरोपीय संघ और यूक्रेन ने ख़ारिज किया दावा
रूस ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाते हुए हमला किया. हालांकि वहां के स्थानीय नागरिकों ने कुछ और ही कहानी बताई.
रूस ने पुतिन के घर पर 'हमले का वीडियो' किया जारी, यूरोपीय संघ और यूक्रेन ने ख़ारिज किया दावा

इमेज स्रोत, Russian Defense Ministry/Anadolu via Getty Images
इमेज कैप्शन, रूस ने दावा किया है कि मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) से पुतिन के आवास पर हमले का प्रयास किया गया, जिसे यूक्रेन से लॉन्च किया गया था
4 घंटे पहले
यूरोपीय संघ (ईयू) के वरिष्ठ राजनयिक ने रूस के उस दावे को ख़ारिज़ कर दिया है जिसमें ये कहा गया कि यूक्रेन ने रूसी सरकारी ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
ईयू ने इसे रूस की तरफ से "जानबूझकर ध्यान भटकाने वाला प्रयास" बताया है.
ईयू का कहना है कि यह शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश है.
यूरोपीय आयोग की वाइस प्रेसिडेंट काया कल्लास ने सोशल मीडिया पर लिखा, "किसी को भी उस हमलावर के निराधार दावों को स्वीकार नहीं करना चाहिए जिसने अंधाधुंध तरीके से यूक्रेन के बुनियादी ढांचे और नागरिकों को निशाना बनाया है."
उनके इस पोस्ट को रूस के दावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
इससे पहले रूस ने पुतिन के घर पर 'ड्रोन हमले का एक वीडियो' जारी किया था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यूरोपीय आयोग की वाइस प्रेसिडेंट काया कल्लास ने रूस के दावे को ग़लत बताया
इस सप्ताह की शुरुआत में रूस ने उत्तर पश्चिम रूस में लेक वाल्दाई पर मौजूद पुतिन के निजी घर को निशाना बनाने का आरोप यूक्रेन पर लगाया था.
क्रेमलिन ने कहा कि इस हमले के बाद रूस चल रही शांति वार्ता की समीक्षा करेगा.
रूस ने क्या सबूत पेश किए

इमेज स्रोत, Russian defence ministry
इमेज कैप्शन, रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुतिन के आवास पर 'हमले' के प्रयास से जुड़ा नक्शा भी पेश किया, जिसमें दावा किया गया कि हमले के लिए ड्रोन यूक्रेन से लॉन्च किया गया था
विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पहली बार इन दावों के बारे में बात की. उसके बाद से रूसी सरकारी मीडिया और राजनेताओं ने इस कथित हमले पर लगातार और भड़काऊ लहजे में बात की है.
रूसी संसद की रक्षा समिति के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने कहा, "यह हमला रूस के दिल पर प्रहार है. यूक्रेन ने जो किया है, उसके बाद किसी भी तरह की माफ़ी नहीं हो सकती."
क्रेमलिन ने शुरू में कहा था कि उसे कथित हमले के सबूत साझा करने में कोई फायदा नहीं दिखता, लेकिन बुधवार को रूसी सेना ने वीडियो जारी किया और उसे हमले के प्रयास के सबूत के तौर पर पेश किया.
इन सबूतों में एक नक्शा शामिल है जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया कि ड्रोन यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव इलाक़ों से लॉन्च किए गए थे, साथ ही एक वीडियो में बर्फीले जंगल में एक ड्रोन गिरा हुआ दिखा.
इसमें मलबे के पास खड़ा एक सैनिक दावा करता है कि 'यह एक यूक्रेनी चाकलुन ड्रोन है'.
बीबीसी इस वीडियो फुटेज की पुष्टि नहीं कर पाया है, और यह पता लगाना भी संभव नहीं है कि वीडियो किस जगह का है.
यह क्षतिग्रस्त मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) यूक्रेन में बनने वाले चाकलुन ड्रोन से मिलता-जुलता है. हालाँकि इस ड्रोन के पुर्जे सस्ते होते हैं और ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं, इसलिए उन्हें पुख़्ता तौर पर यूक्रेनी सेना से नहीं जोड़ा जा सकता है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एक स्थानीय शख़्स कथित हमले के समय रॉकेट जैसी आवाज़ सुनने की बात करता है.
हालांकि, एक रूसी खोजी मीडिया आउटलेट ने कहा कि उसने पुतिन के आवास के आसपास के क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक निवासियों से बात की थी और किसी ने भी ऐसा कुछ नहीं सुना था जिससे यह संकेत मिल सके कि 91 ड्रोन हवाई सुरक्षा के पास आए थे या उन्हें मार गिराया गया था.
एक शख़्स ने उस आउटलेट को बताया, "अगर ऐसा कुछ हुआ होता, तो पूरे शहर में इसकी चर्चा हो रही होती."
यूक्रेन ने कहा, कहानी गढ़ रहा है रूस

इमेज स्रोत, State Emergency Service of Ukraine
इमेज कैप्शन, 30 दिसंबर को ओडेसा पर एक ज़बरदस्त हमला हुआ जिसमें कई आम नागरिक घायल हो गए
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि रूस जिसे सबूत बता रहा है वह "हास्यास्पद" है.
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हेओर्ही तिखी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "वे कहानी गढ़ने के मामले में भी गंभीर नहीं हैं."
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने भी इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया है और इन्हें अमेरिकी दख़ल से चल रही युद्धविराम प्रक्रिया से जोड़ा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने संबोधन में कहा, "शांति समझौता 90% तैयार है, 10% बाक़ी है."
ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस अमेरिका और यूक्रेन के बीच "सकारात्मक माहौल" को बाधित करना चाहता था.
जब ये दावे सामने आए तो ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि कथित ड्रोन हमले का बहाना बनाकर कीएव और यूक्रेन की अन्य सरकारी इमारतों पर हमला किया जाएगा.
बुधवार की रात राजधानी कीएव में ड्रोन के आने पर कुछ समय के लिए हवाई अलर्ट जारी किया गया, लेकिन किसी भी तरह के हमले या नुक़सान की सूचना नहीं मिली.
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकारों ने यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के बारे में ज़ेलेंस्की से बात की. उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ भी बातचीत की.
अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि उन्होंने "युद्ध को समाप्त करने और यह दोबारा शुरू न हो, इसे सुनिश्चित करने के साथ ही, सुरक्षा गारंटी को मजबूत करने और संघर्ष को प्रभावशाली ख़त्म किया जाए, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की."
भारत और पाकिस्तान ने भी दी थी प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने भी पुतिन के आवास पर 'हमले के प्रयास' की ख़बरों पर चिंता जताई थी (फ़ाइल फ़ोटो)
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कथित ड्रोन हमले का सार्वजनिक रूप से ज़िक्र नहीं किया है, लेकिन नए साल की पूर्व संध्या पर यूक्रेन में रूसी सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हमें आप पर और हमारी जीत पर भरोसा है."
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन ने रात के दौरान 91 लंबी दूरी के मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) का इस्तेमाल करते हुए रूस के नोवगोरोद इलाक़े में स्थित पुतिन के सरकारी आवास पर हमला किया.
उन्होंने बताया कि रूसी एयर डिफ़ेंस ने सभी यूएवी को इंटरसेप्ट करके उन्हें नष्ट कर दिया.
रूस के इस दावे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी.
पीएम मोदी ने कहा है कि वो पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों को लेकर चिंतित हैं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "रूस के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों को लेकर हम काफ़ी चिंतित हैं."
उन्होंने कहा, "जारी कूटनीतिक प्रयास ही संघर्ष ख़त्म करने और शांति हासिल करने का सबसे असरदार रास्ता है. हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे इन प्रयासों पर ध्यान बनाए रखें और ऐसे किसी भी क़दम से बचें जो शांति की कोशिशों को नुक़सान पहुंचा सकता है."
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से कहा है कि इसको लेकर वो 'बेहद ग़ुस्सा' हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आवास पर कथित ड्रोन हमले की निंदा की है.
पाकिस्तान के पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की ख़बरों की निंदा करता है."
उन्होंने कहा, "इस तरह की घटना शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा है, ख़ासकर ऐसे समय में जब शांति के प्रयास चल रहे हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.